WPL 2024: दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में श्रेयंका पाटिल को किया शादी के लिए प्रपोज, जानें फिर क्या हुआ
WPL 2024 महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में शुरुआत से ही काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। वहीं, स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने काफी शानदार शुरुआत करते हुए अपने दोनों शुरुआती मुकाबले जीते हैं। आरसीबी ने अपने दूसरे मुकाबले में मंगलवार को गुजरात जायंट्स को 8 विकेट से मात दी है, जिसके साथ आरसीबी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। इस मैच में आरसीबी की पारी के दौरान एक फैन ने हजारों दर्शकों के बीच श्रेयंका पाटिल को शादी के लिए प्रपोज कर दिया, जिसका फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि ऑलराउंडर श्रेयंका पाटिल दूसरे सीजन में अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी हैं। हालांकि श्रेयंका दोनों मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रही हैं। आरसीबी की पारी के 7वें ओवर के दौरान कैमरापर्सन ने कैमरा दर्शकों की ओर घुमाया तो एक फैन के प्लेकार्ड पर फोकस किया। इस प्लेकार्ड के जरिये एक फैन श्रेयंका पाटिल को शादी के लिए प्रपोज कर रहा था। प्लेकार्ड पर लिखा था कि क्या तुम मुझसे शादी करोगी श्रेयंका पाटिल।
मुस्कुराती दिखीं आरसीबी की सभी महिला खिलाड़ी
प्लेकार्ड जैसे ही टीवी पर दिखा तो डगआउट में बैठे आरसीबी की सभी महिला खिलाड़ी मुस्कुराती नजर आईं। अब सोशल मीडिया पर इस प्लेकार्ड का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि इससे पहले कई महिला फैन विभिन्न स्टेडियम में अपने पसंदीदा पुरुष क्रिकेटर को प्रपोज करती नजर आई हैं, लेकिन शायद यह पहली बार है, जब किसी पुरुष फैन ने महिला क्रिकेटर को शादी के लिए प्रपोज किया है।
यह भी पढ़ें : छक्कों की बारिश कर इस खब्बू बल्लेबाज ने ठोका टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक
एक नजर मैच पर
मैच की बात करें तो गुजराज जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए। इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 12.3 ओवर में दो विकेट खोकर 108 रन बनाते हुए जीत हासिल की। आरसीबी के लिए कप्तान स्मृति मंधाना ने 27 गेंद में 8 चौकों और एक छक्के की मदद से 43 रन की पारी खेलीत तो एस मेघना ने 28 गेंद में 36 रन बनाए।
यह भी पढ़ें : BCCI की फटकार के बाद माने श्रेयस अय्यर, अब खेलेंगे रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/JkPXGbW
Comments
Post a Comment