भारत दौरे के लिए लगे प्रैक्टिस कैम्प से शाकिब को दूर रखा गया, 18 महीने का बैन लग सकता है
खेल डेस्क. भ्रष्ट आचरण की जानकारी नहीं देने के आरोप में आईसीसी बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर 18 महीने का बैन लग सकता है। हसन को मैच फिक्सिंग का ये ऑफर दो साल पहले मिला था और अबतक इसकी जांच चल रही है। इस मामले में आईसीसी के निर्देश पर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए बीसीबी (बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड) ने उन्हें भारत दौरे के लिए लगे टीम के प्रैक्टिस कैंप से दूर कर दिया। दौरे से ऐन पहले टीम के टेस्ट और टी20 कप्तान के खिलाफ हुई इस कार्रवाई ने बीसीबी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इस टूर के दौरान बांग्लादेशी टीम को भारत के खिलाफ तीन टी20 और दो टेस्ट मैच खेलना हैं।
देश के प्रमुख अखबार 'समकाल' में छपी खबर के मुताबिक, 'आईसीसी के आग्रह पर बीसीबी ने शाकिब को प्रैक्टिस से दूर कर दिया। इस वजह से वे ना तो प्रैक्टिस खेलों में दिखाई दिए और ना ही उन्होंने गुलाबी गेंद से टेस्ट खेलने को लेकर सोमवार देर शाम अध्यक्ष के साथ हुई बैठक में हिस्सा लिया।' उधर आईसीसी ने इस बारे में फिलहाल किसी भी तरह की कोई टिप्पणी नहीं की है।
शाकिब ने खिलाड़ियों के हड़ताल का नेतृत्व किया था
दो साल पहले इसी अखबार ने लिखा था, 'एक अंतर्राष्ट्रीय मैच से पहले शाकिब को एक बुकी से प्रस्ताव मिला था, जिसके बारे में उन्होंने आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक और सुरक्षा इकाई (एसीएसयू) को नहीं बताया था।' अखबार के मुताबिक, 'शाकिब ने एसीएसयू के जांच अधिकारियों के सामने हाल ही में इस बारे में कबूल भी किया था।' इससे पहले हाल ही में जब बांग्लादेश टीम के क्रिकेटर्स 11 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर गए थे, तो उनका नेतृत्व शाकिब ने ही किया था।
शाकिब को लेकर अनिश्चितताबनी हुई है
मीरपुर में हुए अभ्यास मैच और प्री-टूर कैंप में हिस्सा लेने से चूकने के बाद भारत दौरे पर शाकिब की उपलब्धता को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है। बांग्लादेश की टीम बुधवार 30 अक्टूबर को भारत के लिए रवाना होगी और शाकिब उसका हिस्सा नहीं बनने वाले हैं। शाकिब की अनुपस्थिति में टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी मुश्फिकुर रहीम को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जा सकता है, वहीं मेहमुदुल्लाह रियाद और मोस्देक हुसैन में से किसी एक को तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए कप्तानी दी जा सकती है।
ग्लादेश बोर्ड की मुश्किलेंबढ़ गईं
भारत दौरे से पहले हुए इस पूरे घटनाक्रम के बाद बीसीबी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बीसीबी फिलहाल अपने खिलाड़ियों को कोलकाता में होने वाला दूसरा टेस्ट मैच गुलाबी गेंद और डे-नाइट फॉर्मेट में खेलने के लिए मनाने की कोशिश कर रही थी। बांग्लादेश टीम का भारत दौरा 3 नवंबर से शुरू होने जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के साथ शुरू होगा, इसके बाद दोनों टीमें 14 नवंबर से इंदौर में सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलेंगी। वहीं दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से कोलकाता में होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2C326sB
Comments
Post a Comment