RCB vs LSG: मयंक यादव ने फेंकी IPL 2024 की सबसे तेज गेंद, मैक्सवेल-ग्रीन को तो दिखी भी नहीं!
आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे तेज गेंदबाज लखनऊ सुपर जायटंस के मयंक यादव बन गए हैं। उन्होंने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने यह कारनामा किया। अपनी तेज रफ्तार की गेंदबाजी से पिछले मुकाबले में सनसनी मचाने वाले मयंक यादव का इस मुकाबले में भी शानदार प्रदर्शन जारी रहा और उन्होंने बेंगलुरु के दो धाकड़ बल्लेबाजों को भी पवेलियन भेज दिया।
मयंक यादव ने सबसे पहले ग्लैन मैक्सवेल को अपनी रफ्तार से बीट किया और विकेट के पीछे निकोलस पूरन से कैच करवाया। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज कैमरन ग्रीन को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई।
IPL इतिहास से 5 सबसे तेज गेंदबाज
गेराल्ड कोएत्ज़ी - 157.4 किलोमीटर प्रति घंटा
मयंक यादव - 156.7 किलोमीटर प्रति घंटा
नांद्रे बर्गर - 153 किलोमीटर प्रति घंटा
अल्जारी जोसेफ - 151.2 किलोमीटर प्रति घंटा
मथीसा पथिराना - 150.9 किलोमीटर प्रति घंटा
RCB के सामने 182 रन का लक्ष्य
इस मुकाबले में RCB के सामने 182 रनों का लक्ष्य है। विराट और फाफ डुप्लेसी ने पारी की शुरुआत की। 5वें ओवर में कोहली आउट हुए तो छठे ओवर में डुप्लेसी भी चलते बने। इसके बाद मयंक यादव की आंधी आई और मैक्सवेल के साथ कैमरन ग्रीन का विकेट भी उड़ा ले गई। इस मैच में उन्होंने 156.70, जिसे ग्रीन ने खेला और एक गेंद के बाद वह रफ्तार से बीट हुए और बोल्ड होकर पवेलियन लौटे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/WPqo5GS
Comments
Post a Comment