28 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच होगा अखिल भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, 13 टीमें लेंगी भाग
All India Public Sector T-20 Cricket Tournament: अखिल भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में 13 टीमें चुनौती पेश करने के लिए उतरेगी। 28 सितंबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट का फाइनल 4 अक्टूबर, 2023 को खेला जाएगा। गुरुग्राम के शानदार इवेंटेन्योर्स स्पोट्र्स ग्राउंड में कुल 32 मैच खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट को देखने के लिए फैन्स आयोजन स्थल पर जा सकते हैं
इस साल के टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 13 टीमों में बैंक ऑफ़ बड़ौदा, भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, भारत संचार निगम लिमिटेड, केंद्रीय भंडारण निगम, कोल इंडिया लिमिटेड, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, भारतीय खाद्य निगम, महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड, नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन लिमिटेड, ओरिएंटल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भारतीय रिजर्व बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं। अखिल भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र खेल नियंत्रण बोर्ड सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के बीच खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन देता है। इसके द्वारा हर साल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है।
इस बहुप्रतीक्षित टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन 28 सितंबर को बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कार्यपालक निदेशक ललित त्यागी करेंगे। इस बारे में बात करते हुए राकेश शर्मा, महाप्रबंधक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, नई दिल्ली अंचल ने कहा, “बैंक ऑफ़ बड़ौदा के लिए यह बड़े सम्मान की बात है कि हमें अखिल भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र खेल नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से अखिल भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2023-24 की मेजबानी का अवसर मिला है।
जबरदस्त रोमांच से भरे क्रिकेट के मुकाबलों के साथ-साथ यह आयोजन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के भीतर खेल भावना और हुनर के विकास की संस्कृति को भी बढ़ावा देता है। हम इस टूर्नामेंट के ज़रिये उभरती प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने, कॉर्पोरेट संस्थाओं के बीच परस्पर संबंधों को मजबूत करने और भारत में कॉर्पोरेट खेल परिदृश्य को सकारात्मक प्रभाव डालने का प्रयास करते हैं। इस प्रकार, प्रतिस्पर्धा से भरे कारोबारी माहौल में खेल भावना और भाईचारे की भावना का समावेश होता है।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/oGNjnxH
Comments
Post a Comment