ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड कप 2015 फाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेगा न्यूजीलैंड
लंदन। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 ( ICC Cricket World Cup 2019 ) का एक और बहुप्रतिक्षित मुकाबला शनिवार को लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। ये मुकाबला होगा पांच बार की वर्ल्ड कप चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच।
यह दोनों टीमें हालांकि शीर्ष-4 में हैं और ऑस्ट्रेलिया तो सेमीफाइनल में भी जगह बना चुकी है। वहीं न्यूजीलैंड का एक पैर सेमीफाइनल में ही है। एक और जीत उसे सेमीफाइनल में पहुंचा देगी। पिछले मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के विजयी क्रम को रोक दिया था।
SA vs SL मैच में बाधा डालने आ पहुंची मधुमक्खियां, जानें- इसके बाद क्या हुआ..
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ( Australia Cricket Team ) के खिलाफ जीत न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ( new zealand cricket team ) को सेमीफाइनल में पहुंचा देगी लेकिन टीम के लिए यह मैच आसान नहीं होगा। न्यूजीलैंड की नजरें न सिर्फ सेमीफाइनल पर हैं बल्कि वह पिछले विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार का भी हिसाब बराबर करना चाहेगी।
न्यूजीलैंड का गेंदबाजी आक्रमण इस विश्व कप में उसकी अभी तक जीतों का सबसे बड़ा कारण रहा है। लॉकी फग्र्यूसन ने छह मैचों में 15 विकेट लिए हैं। उसके मुख्य गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट बेशक विकेटों के मामले में पीछे हों लेकिन वह अपना योगदान किफायती गेंदबाजी कर देते हुए आए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के मजबूत शीर्ष क्रम को रोकने की जिम्मेदारी इन्हीं दोनों पर होगी। वहीं कोलिन डी ग्रांडहोम भी अभी अच्छी लय में है। इन तीनों से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशानी हो सकती है।
भारत ही जीतेगा क्रिकेट वर्ल्ड कप, इस अंग्रेज ने लगा दी मुहर
बल्लेबाजी में कप्तान केन विलियम्सन का बल्ला भी अच्छी तरह से रन कर रहा है। उन्होंने कई मौकों पर टीम को मुसीबत में से बाहर निकाला है। अनुभवी रॉस टेलर ने भी फॉर्म हासिल कर ली है।
पिछले मैच में हालांकि यह दोनों ज्यादा योगदान नहीं दे पाए थे लेकिन तब जिम्मी नीशम और कोलिन डी ग्रांडहोम ने अच्छी बल्लेबाजी कर टीम को संभाला था और सम्मानजनक स्कोर दिया था। नीशम ने 97 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों मजबूत भी हैं और फॉर्म में भी हैं। डेविड वार्नर इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं तो वहीं कप्तान एरोन फिंच का बल्ला भी रन उगल रहा है।
स्टीवन स्मिथ और उस्मान ख्वाजा से न्यूजीलैंड को सावधान रहना होगा। निचले क्रम में ग्लैन मैक्सवेल और एलेक्स कैरी से कीवी टीम को बचना होगा।
TEAM INDIA ने नहीं अपनाया 'भगवा' रंग, ICC के इस नियम के तहत बदली जर्सी
गेंदबाजी में मिशेल स्टार्क क्या कर सकते हैं वो इस टूर्नामेंट में बता चुके हैं। कई बार वह टीम को हार के मुंह से बाहर निकाल चुके हैं। पैट कमिंस, जेसन बेहरनडॉर्फ ने भी उनका अच्छा साथ दिया है।
ऑस्ट्रेलिया इस मैच में जीत हासिल कर अपने पहले स्थान को और मजबूत करना चाहेगी वहीं न्यूजीलैंड दो अंक लेकर पहले स्थान पर पहुंचना चाहेगी।
संभावित टीमें इस प्रकार हैं:
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम: केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बाउल्ट, कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फग्र्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम, कोलिन मनुरो, जिम्मी नीशम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी और रॉस टेलर।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम: एरोन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडार्फ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नॉथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर और एडम जाम्पा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2JbnSNK
Comments
Post a Comment