IND vs SA: अक्षर पटेल की जगह दीपक हुड्डा को मिल सकता है मौका, ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

India vs South africa Playing 11 team Prediction: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 30वां मुक़ाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। पर्थ स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुक़ाबले को दोनों टीम हर हाल में जीतना चाहेंगी। क्योंकि जो भी टीम यह मैच जीतेगी उसका सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का हो जाएगा। भारत ने पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ दो मैच जीते हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को हराया है और जिम्बाब्वे के खिलाफ रद्द हो गए मुकाबले से एक अंक हासिल किया है।

भारतीय टीम इस मैच में एक बदलाव कर सकती है। रोहित शर्मा इस मैच में ऑलराउंडर अक्षर पटेल को आराम दे सकते हैं। पर्थ की पिच ऑस्ट्रेलिया की सबसे तेज विकेट है। ऐसे में भारत एक स्पिनर कम कर एक्सट्रा बल्लेबाज खिला सकता है। अक्षर की जगह आज दीपक हुड्डा को टीम में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा टीम में और कोई बदलाव होता दिखाई नहीं दे रहा है। भारत के लिए सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का फॉर्म चिंता का विषय है। ऐसे में टीम चाहेगी कि इस मैच में वे एक अच्छी पारी खेले और लय में वापस आ जायें। इसके अलावा तेज गेंदबाजी की कमान भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह के हाथों में रहेगी।

वहीं दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो प्रोटियाज के पास कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, वेन पार्नेल और मार्को यॉनसन जैसे 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाला बॉलिंग अटैक है। दक्षिण अफ्रीका का मध्यक्रम बेहद मजबूत है। रिले रोसौव, एडेन मार्कराम और डेविड मिलर किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस कर सकते हैं। तीनों बल्लेबाजों ने 2022 में टी20 इंटरनेशनल में 160 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

ड्रीम 11 - क्विंटन डी कॉक, राइली रूसो, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वेन पार्नेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे

कप्तान - सूर्यकुमार यादव
उपकप्तान - राइली रूसो

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 -
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

दक्षिण अफ्रीका - टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/MK7ABhu

Comments

Popular posts from this blog

ये हैं IPL हिस्ट्री के सबसे फ्लॉप कप्तान, इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी कप्तानी से मनवा चुके हैं लोहा

Harmanpreet Kaur's form a worry for India

Watch: Rizwan refuses to shake hands with McGrath's family members