IND vs NED: युजवेंद्र चहल की होगी वापसी, हार्दिक पांड्या को मिल सकता है आराम, ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11
India vs Netherlands playing 11: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 का 23वां मुक़ाबला भारत और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा। यह मुक़ाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम दिग्गज फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल की वापसी करा सकती है। इसके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को आराम दिया जा सकता है। पांड्या ने पहले मुक़ाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था और पूर्व कप्तान विराट कोहली संग बेहतरीन बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाई थी।
भारतीय टीम टी20 फॉर्मेट में पहली बार नीदरलैंड का सामना करेगी। इससे पहले वह दो वनडे उसके खिलाफ खेल चुकी है। 2003 और 2011 वर्ल्ड कप में भारत ने नीदरलैंड को हराया था। भारतीय टीम अगर उसके खिलाफ सिडनी में जीत लेती है तो उसकी सेमीफाइनल की राह आसान हो जाएगी। वहीं नीदरलैंड की बात करें तो उसे सुपर 12 के पहले मुक़ाबले में बंगालदेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारतीय टीम के खिलाफ नीदरलैंड की टीम अपनी मजबूत गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी को मजबूत करके मैदान में उतरेगी और सुपर 12 में अपनी पहली जीत दर्ज़ करना चाहेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मैच में हार्दिक पांड्या को आराम दिया जा सकता है। उनके स्थान पर ऋषभ पंत को खेलने का मौका मिल सकता है। वहीं, रविचंद्रन अश्विन की जगह युजवेंद्र चहल को आजमाया जा सकता है। सिडनी में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेना सही रहेगा। यहां एक बड़ा स्कोर वाला मुकाबला देखने को मिल सकता है और पहले खेलने वाली टीम की नज़रें 180 से ऊपर के स्कोर पर रहेगी।
ड्रीम 11- स्कॉट एडवर्ड्स, मैक्स ओ'डॉड, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, बास डी लीड, पॉल वैन मीकरन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह
कप्तान - केएल राहुल, उपकप्तान - अर्शदीप सिंह
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
नीदरलैंडः विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, रोलोफ वैन डेर मर्व, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Ytcm9Fi
Comments
Post a Comment