INDW vs ENGW, 2nd ODI: कप्तान हरमनप्रीत कौर ने लगाया 5वां वनडे शतक, 111 गेंदों में जड़े 143 रन
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में गजब कारनामे किए है। टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। भारतीय टीम पहला वनडे जीत चुकी है और दूसरे वनडे में भी जबरदस्त प्रदर्शन टीम का रहा है। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड के खिलाफ गजब की पारी खेलते हुए रिकॉर्डतोड़ शतक ठोक दिया। उन्होंने नाबाद 143 नाबाद रन बनाए। ये उनके करियर का पांचवां शतक है। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 333 रन बनाए। हरमनप्रीत कौर की ये पारी बहुत ही जबरदस्त रही। मैदान के चारों तरफ हरमनप्रीत कौर ने रन बनाकर इंग्लैंड के गेंदबाजों को परेशान किया। इंग्लैंड के गेंदबाज उनके सामने बेबस नजर आ रहे थे।
हरमनप्रीत कौर का तूफान
साल की शुरूआत हरमनप्रीत के लिए अच्छी नहीं रही थी। वो बिल्कुल भी लय में नहीं लग रही थी। अब उन्होंने मोमेंटम प्राप्त कर लिया है। हरमनप्रीत ने अंतिम तीन ओवरों में तूफानी बल्लेबाजी की। शतक पूरा करते ही हरमनप्रीत ने आखिरी 3 ओवरों में हरमनप्रीत ने 11 गेंदें खेलीं। इन 11 गेंदों में उन्होंने 43 रन बना दिए। आखिरी ओवर में उन्होंने 4 गेंदों पर 6,4,4,4 के रूप में बाउंड्री लगाई।
हरमनप्रीत ने 111 गेंदों का सामना करते हुए कुल 143 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में 18 चौके और 4 सिक्स जड़े। भारतीय टीम ने अंतिम पांच ओवरों में कुल 80 रन बनाए। हरमनप्रीत की ये पारी ऐतिहासिक रही। इस बार हरमनप्रीत ने अपना असली रूप इंग्लैंड के गेंदबाजों को दिखाया।
यह भी पढ़ें- 2022 में 4 से ज्यादा बार एक T20 पारी में 40 या उससे ज्यादा रन लुटाने वाले 2 भारतीय गेंदबाज
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Q4cEu37
Comments
Post a Comment