IND vs AUS 3rd T20: कोहली और सूर्या के तूफानी अर्धशतक से लेकर ऑस्ट्रेलिया की हार तक, मैच की 4 बड़ी बातें
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला हैदराबाद में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 187 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। भारत ने एक गेंद शेष रहते हुए ये लक्ष्य हासिल कर बड़ी जीत हासिल कर ली। इस तरह भारत ने ये सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इस मुकाबले में भारत ने हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया। इस मैच में टीम इंडिया की जीत के फैक्टर बहुत सी चीजें रही। गेंदबाजी अच्छी रही हालांकि डेथ ओवर्स में एक बार फिर गेंदबाजों ने रन लुटाए। हार्दिक ने एक बार फिर बता दिया कि उन्हें इस समय का सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर क्यों कहा जाता है। सूर्यकुमार और विराट की भी अच्छी पारी देखने को मिली। खैर हम आपको इस मैच की चार बड़ी बातें बताते हैं।
1) विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव का जलवा
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा और केएल राहुल जल्दी आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने अच्छी पारी खेली। खासतौर पर सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी की। सूर्यकुमार ने 36 बॉल में 69 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 5 सिक्स शामिल रहे। वहीं विराट कोहली ने भी 48 बॉल में 63 रनों की पारी खेली, उन्होंने 3 चौके और 4 सिक्स जमाए। दोनों खिलाड़ियों के बीच मैच में 62 बॉल में 104 रनों की साझेदारी हुई। इसी पार्टनरशिप ने गेम को भारत की तरफ पलट दिया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/WAtFsHb
Comments
Post a Comment