खेल डेस्क. इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब लिवरपूल ने गुरुवार रात लीसेस्टर सिटी को 4-0 से हरा दिया। इस जीत के साथ प्रीमियर लीग प्वॉइंट टेबल में उसके 18 मैच में 52 अंक हो गए। इतने मैच में कोई भी टीम सबसे ज्यादा 54 अंक हासिल कर सकती है। लिवरपूल प्वॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज लीसेस्टर से अब 13 अंक हो गया। इस जीत के साथ ही लिवरपूल ने पहली बार लगातार पांचबॉक्सिंग डे मैच अपने नाम किया। इस दौरान उसने कुल 15 गोल किए। वहीं, उसके खिलाफ एक भी गोल किसी टीम ने नहीं दागे। लिवरपूल के लिए मैच का पहला गोल रोबर्टो फिर्मिनो ने 31 वें मिनट में किया। हाफटाइम तक लिवरपूल 1-0 से आगे था। दूसरे हाफ में उसने तेज अटैक किए। 71वें मिनट में जेम्स मिल्नर ने पेनल्टी पर गोल दाग दिया। इसके दो मिनट बाद ही फिर्मिनो ने मैच में अपना दूसरा गोल बॉक्स के बाहर से डायरेक्ट किक से कर दिया। 78वें मिनट में ट्रेंट एलेक्जेंडर-अर्नाल्ड ने टीम के लिए चौथा गोल कर दिया। उन्होंने मैच में दो गोल असिस्ट भी किए। मैनेजर जॉर्गन क्लोप के नेतृत्व में लिवरपूल के 500 गोल पूरे 2011 के बाद प्रीमियर लीग में दो टॉप टीमों में हुए मुकाबलों में 4-0 क...
Comments
Post a Comment