माराडोना के बाद 'वर्ल्ड कप हीरो' पापा बाउबा का निधन, महज 42 वर्ष की उम्र में दुनिया छोड़ गया फुटबॉलर
नई दिल्ली। 25 नवंबर को महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना ( Diego Maradona) का आर्ट अटैक के चलते निधन हो गया था। अभी फुटबॉल जगत माराडोना (Diego Maradona) के निधन के खबर से उभर नहीं पाया था कि वर्ष 2020 वर्ल्ड के हीरो पापा बाउबा (Papa Bouba Diop dies) का रविवार देर रात 42 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। एक के बाद एक दो महान फुटबॉलर के यूं दुनिया छोड़कर चले जाने से फुटबॉल खिलाड़ी शोक लहर में डूबे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, सेनेगल (senegal) के दिग्गज फुटबॉलर पापा बाउबा (Papa Bouba Diop) लंबे समय से बीमार चले रहे थे। उनका निधन पेरिस में हुआ।
क्वॉर्टर फाइनल में पहुंची थी सेनेगल की टीम
सबसे अहम बात यह है कि 2020 वर्ल्ड कप में सेनेगल की टीम ने पर्दापण किया था। पापा बाउबा के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत सेनेगल की टीम क्वॉर्टर फाइनल तक पहुंची थी। फीफा ने ट्विटर पर श्रृद्धांजलि देते हुए कहा, ‘एक बार विश्व कप का नायक हमेशा विश्व कप का नायक रहता है।’ बता दें कि पापा बाउबा का जन्म 28 जनवरी, 1978 को डकार में हुआ था। उन्होंने अपने कॅरियर में 261 मैच खेले और 26 गोल दागे। इंटरनेशनल कॅरियर की बात करें तो उनके नाम 36 मैचों में 11 गोल हैं। उनके निधन पर फुटबॉल जगत के खिलाड़ी गम में डूबे और उन्हें श्रद्धाजंलि दे रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3o8w18w
Comments
Post a Comment