टी20 में दुनिया के दूसरे नंबर के गेंदबाज Mujeeb Ur Rahman ने रचाई शादी, तस्वीरें और डांस वीडियो वायरल

नई दिल्ली। किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की और आईपीएल 2020 (IPL 2020) खेलकर अपने वतन लौटे अफगानिस्तान (Afghanistan) के युवा क्रिकेटर मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) ने शादी कर ली है। इन दिनों उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में उनके साथी खिलाड़ी डांस करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) और गुलबदिन नैब (Gulbadin Naib) भी जमकर डांस किया।

 

मुजीब उर रहमान टी20 क्रिकेट में दुनिया के दूसरे नंबर के गेंदबाज हैं और हाल ही वह यूएई में आईपीएल खेलकर अपने वतन लौटे हैं। उन्हें टी20 लीग में सिर्फ दो मैच ही खेलने का मौका मिला। इन मैचों में वह एक भी विकेट नहीं चटका पाए। उनकी पंजाब टीम भी प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही थी। शादी के बाद वो जल्द बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट (Brisbane Heat) की तरफ से खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) रवाना हो जाएंगे।

कभी पाई पाई को मोहताज थे टी नटराजन, अब ऑस्ट्रेलिया धुरंधरों को दिखाएंगे अपना दमखम, जानिए खाक से खास तक का सफर

आईपीएल 2020 (IPL 2020) में मुजीब को ज्यादातर मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला। क्योंकि कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble)को रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) और मुरुगन अश्विन (Murugan Ashwin) पर ज्यादा भरोसा था। इसलिए मुजीब को कम ही चांस मिले। बता दें कि मुजीब अभी 20 साल के भी नहीं हुए हैं और अफगानिस्तान की सीनियर टीम के अलावा, राष्ट्रीय अंडर-19 टीम, बिग बैश लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग, काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं।

India vs Australia: वनडे में सबसे महंगे भारतीय स्पिनर बने युजवेंद्र चहल

मुजीब के कॅरियर स्टेटिक्स
मुजीब ने वर्ष 2017 में आयरलैंड के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया। वह 40 वनडे मैच खेल चुके हैं। वर्ष 2018 में मुजीब ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 में पदार्पण किया था। अब तक वह 19 टी20 इंटरनेशनल मैच में खेल चुके हैं। अभी तक उन्होंने एक ही टेस्ट मैच खेला है। टी20 में मुजीब अब तक 443 रन देकर 25 विकेट चटका चुके हैं। उनका बेस्ट बॉलिंग एनालेसिस है 15 रन देखकर 4 विकेट लेना।

डेब्यू मैच में 0 पर आउट हुए थे Suresh Raina, ऐसे बनाए कई सारे रिकॉर्ड्स, हुई नाइंसाफी तो लिया संन्यास



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3qacHd1

Comments

Popular posts from this blog

ये हैं IPL हिस्ट्री के सबसे फ्लॉप कप्तान, इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी कप्तानी से मनवा चुके हैं लोहा

Harmanpreet Kaur's form a worry for India

Watch: Rizwan refuses to shake hands with McGrath's family members