Posts

Showing posts from November, 2020

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बोले- मेरा बेटा बोलता है कि जब विराट बैटिंग के लिए आएं, तो मुझे उठा देना

Image
वर्ल्ड क्रिकेट में विराट कोहली बच्चों या बड़ों में सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बताया कि कोहली एक शानदार खिलाड़ी हैं। मेरा बेटा कहता है कि जब कोहली बल्लेबाजी करने के लिए आए, तो मुझे उठा देना। उन्होंने कहा कि पिछले मुकाबले में जैसे ही विराट मिड विकेट पर आउट हुए, वह अंदर जाकर कुछ और काम करने लगता है। वे बच्चों में भी बहुत लोकप्रिय हैं। विराट एक स्पेशल प्लेयर : कोहली उन्होंने कहा कि जब आप विराट के बल्ले से निकलने वाले शॉट देखते हैं, तो आपको लगता है कि कोई खिलाड़ी बिना किसी अतिरिक्त प्रयास के ऐसे शॉट्स कैसे लगा सकता है। यही विराट की खासियत है। वह एक स्पेशल खिलाड़ी हैं। वे सिर्फ अपने देश में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में लोकप्रिय हैं। विराट की बैटिंग में कोई कमी नहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले वनडे में विराट शतक से चूक गए थे। इस पर वॉन ने कहा कि भारतीय फैंस या किसी के लिए भी यह चिंता की बात नहीं है। वे अभी भी शानदार फॉर्म में हैं। अगर वे एक शतक लगा लेते हैं, तो वे जल्द ही 3-4 शतक लगाने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी चीज को लेकर

प्रभाकर ने कहा- चोट के डर से जसप्रीत का प्रदर्शन खराब, इस साल 8 मैच में 3 विकेट लिए

Image
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का इस साल खराब फॉर्म जारी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले 2 वनडे में उन्हें विकेट के लिए जूझना पड़ा है। पूर्व तेज गेंदबाज मनोज प्रभाकर ने कहा कि बुमराह फिलहाल चोट से लौटे हैं और उन्हें फिर से चोट लगने का डर हो सकता है। इस वजह से भी कभी-कभी बॉलर्स की परफॉर्मेंस बिगड़ जाती है। एकबार चोट लगने के बाद फिर से चोट लगने का डर प्रभाकर ने कहा, 'जब आप चोट से रिकवर होकर क्रिकेट में वापसी करते हैं, तो आपके अंदर ऐसी मनोवैज्ञानिक स्थिति बन जाती है कि कहीं आपको फिर से चोट न लग जाए। आप डरते हैं और ज्यादा सावधान हो जाते हैं। मुझे नहीं पता बुमराह के साथ ऐसी स्थिति है या नहीं।' ऑस्ट्रेलिया में बॉलिंग लेंथ एडजस्ट करना सबसे मुश्किल प्रभाकर ने कहा, 'सभी गेंदबाज के साथ ऐसा होता है। मेरे साथ भी इसी तरह की स्थिति बनी थी। मुझे फॉर्म में वापस आने में एक साल लग गया था। जब भी गेंदबाज के मन से डर वाली बात हट जाती है, तब वह फॉर्म में लौट आता है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में बॉलिंग लेंथ एडजस्ट करना सबसे ज्यादा मुश्किल है।' प्रभाकर ने कहा, 'जब मैं ऑस्ट्रेलि

3rd ODI: Clueless India look to salvage pride against Australia

Image
Left chasing shadows in the first two games, a listless Indian team would most certainly tweak its bowling combination in order to avoid a second successive clean-sweep when it takes on Australia in the third and final ODI here on Wednesday. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2KNqtSs

Pakistan players scared of asking for break, communication gap with management: Amir

Image
Pakistan pacer Mohammad Amir says players of the national team are scared of asking for a break even when they feel exhausted as they apprehend being dropped from the side altogether due to a "communication gap" with the team management. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2VlV7o6

सवाल का गलत जवाब देने के बाद भी प्रियंका चोपड़ा के सिर सजा मिस वर्ल्ड का ताज, ड्रेस के खुल जाने का था डर

Image
नई दिल्ली। बॉलिवुड की सबसे खूबसरूत अभिनेत्रियों में से एक प्रियंका चोपड़ा ने अपना अदाएगी का जलवा देश से लेकर विदेशों तक में लूटा है। इस अभिनेत्री की खूबसूरती के लोग दिवाने है। तभी तो 20 साल पहले उनकी (priyanka chopra) इसी खूबसूरती को देख उन्हें मिस वर्ल्ड (miss world) का खिताब दिया गया था। मिस लंदन (london) के मिलेनियम डोम में हुई इस प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में जब प्रियंका चोपड़ा से सवाल पूछा गया लेकिन उन्होंने इसका गलत जवाब दिया था इसके बावजूद भी उन्हें मिस वर्ल्ड का खिताब दे दिया गया। दरअसल, उनसे सवाल पूछा था कि आप किस जीवित महिला को सबसे सफल मानती हैं और क्यों? इस सवाल पर प्रियंका ने मदर टेरेसा का नाम लिया था। प्रियंका ने मदर टेरेसा का नाम तो ले लिया लेकिन इस सवाल के जवाब के बाद वो खुद ही फंस गई क्योकि सवाल में जीवित महिला के बारे में पूछा गया था, और मदर टेरेसा का निधन 5 सितंबर 1997 में हो गया था और ये सवाल साल 2000 में पूछा गया था। प्रियंका के इस जवाब ने उन्हें मिस वर्ल्ड बना दिया था। लेकिन आपको बता दें, उनके इस जवाब के बाद मीडिया में काफी बवाल मच गया था। प्रियंका ने मिस वर्

Warner's injury chance for others to claim Test opening slot: Langer

Image
The Australian cricket fraternity has been debating about David Warner's opening partner in the Test series with a few backing the struggling Joe Burns to keep his place while others want the young William Pucovski to open. However, the injury to Warner has changed the scenario and has created a situation where both Burns and Pucovski could open. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/33vmu3z

BBL: Sydney Sixers sign Windies Test skipper Jason Holder

Image
Sydney Sixers on Tuesday announced the signing of West Indies Test skipper Jason Holder for a three-game stint for the upcoming Big Bash League (BBL). from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2KWtShZ

माराडोना के बाद 'वर्ल्ड कप हीरो' पापा बाउबा का निधन, महज 42 वर्ष की उम्र में दुनिया छोड़ गया फुटबॉलर

Image
नई दिल्ली। 25 नवंबर को महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना ( Diego Maradona) का आर्ट अटैक के चलते निधन हो गया था। अभी फुटबॉल जगत माराडोना (Diego Maradona) के निधन के खबर से उभर नहीं पाया था कि वर्ष 2020 वर्ल्ड के हीरो पापा बाउबा (Papa Bouba Diop dies) का रविवार देर रात 42 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। एक के बाद एक दो महान फुटबॉलर के यूं दुनिया छोड़कर चले जाने से फुटबॉल खिलाड़ी शोक लहर में डूबे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, सेनेगल (senegal) के दिग्गज फुटबॉलर पापा बाउबा (Papa Bouba Diop) लंबे समय से बीमार चले रहे थे। उनका निधन पेरिस में हुआ।   क्वॉर्टर फाइनल में पहुंची थी सेनेगल की टीम सबसे अहम बात यह है कि 2020 वर्ल्ड कप में सेनेगल की टीम ने पर्दापण किया था। पापा बाउबा के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत सेनेगल की टीम क्वॉर्टर फाइनल तक पहुंची थी। फीफा ने ट्विटर पर श्रृद्धांजलि देते हुए कहा, ‘एक बार विश्व कप का नायक हमेशा विश्व कप का नायक रहता है।’ बता दें कि पापा बाउबा का जन्म 28 जनवरी, 1978 को डकार में हुआ था। उन्होंने अपने कॅरियर में 261 मैच खेले और 26 गोल दागे। इंटरनेशनल कॅरियर की बात करें तो उनके

रोनाल्डो के मैच को करेंगी ऑफिशिएट, 2019 वुमन्स वर्ल्ड कप फाइनल में भी रेफरी रह चुकीं

Image
स्टेफनी फ्रेपर्ट इटैलियन क्लब युवेंटस और डायनमो कीव के बीच बुधवार को होने वाले UEFA चैम्पियंस लीग मैच में ऑफिशिएट करेंगी। वे UEFA चैम्पियंस लीग में ऑफिशिएट करने वाली पहली महिला रेफरी बन जाएंगी। वे UEFA के किसी भी मेन्स कॉम्पिटिशन को ऑफिशिएट करने वाली पहली महिला रेफरी भी हैं। वे 2019 वुमन्स वर्ल्ड कप फाइनल में भी रेफरी रह चुकीं हैं। UEFA के मेन्स कॉम्पिटिशन को ऑफिशिएट करने वाली पहली महिला इससे पहले फ्रेपर्ट लिवरपूल और चेल्सी के बीच पिछले साल हुए UEFA यूरोपा लीग फाइनल में भी रेफरी बनी थीं। मैच से पहले फेपर्ट ने मेन्स और वुमन्स फुटबॉल के बीच ज्यादा अंतर नहीं बताया था। सुपर कप फाइनल से पहले फ्रेपर्ट ने कहा था, मुझे लगता है ज्यादा अंतर नहीं है। UEFA सुपर कप से पहले दिया था बयान फ्रेपर्ट ने कहा, ऐसा इसलिए क्योंकि हमारा गेम फुटबॉल दोनों में कॉमन है। मेन्स और वुमन्स फुटबॉल में रूल भी सेम हैं। इसलिए मैं वुमन्स लीग के ही एक्सपीरियंस का मेन्स फुटबॉल में भी इस्तेमाल करूंगी। 2019 वुमन्स वर्ल्ड कप फाइनल मैच में रेफरी थीं फ्रेपर्ट फ्रेपर्ट 2019 में यूनाइटेड स्टेट्स और नीदरलैंड्स के बीच हुए फीफ

IPL और CPL के बाद USA टी-20 लीग में लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स के मालिक होंगे

Image
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने अमेरिकी क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए इन्वेस्ट करने का प्लान बनाया है। वे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के बाद अब USA टी-20 लीग में भी टीम खरीदेंगे। वे लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स टीम के मालिक होंगे। अमेरिका क्रिकेट इंटरप्राइजेस (ACE) ने भी नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी के इन्वेस्ट करने की पुष्टि की है। अमेरिकी टी-20 लीग में 6 टीमें होंगी। यह टीमें न्यूयॉर्क, सैन फ्रांसिस्को, वॉशिंगटन डीसी, शिकागो, डलास और लॉस एंजिलिस होंगी। सूत्रों के मुताबिक, यह टूर्नामेंट 2022 में शुरू होगा। नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी ने IPL में 2 और CPL में 4 बार खिताब जीते शाहरुख IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और CPL त्रिनिदाद एंड टोबेगो नाइट राइडर्स (TKB) टीम के मालिक हैं। KKR दो बार 2012 और 2014 में खिताब जीता है। वहीं TKB 4 बार 2020, 2018, 2017 और 2015 में CPL चैम्पियन रही है। नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी में बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला की भी हिस्सेदारी है। नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी को ग्लोबल तौर पर बढ़ाएंगे हाल ही में शाहरुख ने एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा

I'm no hero, says F1 medic who helped save Romain Grosjean

Image
The Formula One medical car team who helped Romain Grosjean make a 'miracle' escape from a fiery Bahrain Grand Prix crash played down their heroics on Monday and said they would learn from it to do better if such an horrific accident happened again. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/36mAheG

ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हार पर कहा- विराट के खेल पर कप्तानी का दबाव नहीं, वे चुनौतियां का सामना करते हैं

Image
ऑस्ट्रेलिया में 3 वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैच में हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली की हर तरफ आलोचना हो रही है। ऐसे में दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने उनका सपोर्ट किया। भज्जी ने कहा कि कोहली के खेल पर कप्तानी का दबाव नहीं है। वे चुनौतियां का सामना करना जानते हैं। सीरीज के दूसरे वनडे में 390 रन के टारगेट का पीछा करते हुए कोहली ने 89 रन की पारी खेली थी। हालांकि वे टीम को जिता नहीं सके और भारत ने यह मैच 51 रन से हारकर सीरीज भी गंवा दी। इसके बाद पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कोहली की कप्तानी को सबसे खराब बताया था। कोहली पर कोई दबाव नहीं भज्जी ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि कोहली कप्तानी समेत किसी भी दूसरे दबाव में हैं। मैं नहीं मानता कि कोहली कप्तानी को बोझ समझते हैं। मुझे लगता है कि वे चुनौतियों को एंजॉय कर रहे हैं। वह एक लीडर है, जो सामने से टीम को लीड करते हुए युवाओं के लिए उदाहरण पेश करता है। वह टीम के लिए मैच जीतता है।’’ कोहली की कप्तानी पर भड़के गंभीर: कहा- खराब कप्तानी से भारतीय टीम की हार हुई, विराट की कप्तानी समझ नहीं सकते टीम के पास कोहली-रोहित जैसे प्लेयर हैं

Premier League: West Ham ride their luck to beat Aston Villa

Image
West Ham United climbed to fifth in the Premier League with a 2-1 victory over Aston Villa on Monday as for the second successive home game they benefited from a missed penalty. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/3lpkz6L

Barcelona schedule presidential election for January 24

Image
Barcelona will hold elections for a new president on January 24, the club said on Monday, following former chief Josep Maria Bartomeu's resignation early this year. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/3lqHbnt

Sergio Perez says he has options to return to F1 in 2022

Image
Mexican Sergio Perez said on Monday he has options for a Formula One comeback in 2022 if he has to sit out next season, with the possibility also of carrying out a reserve role at a top team for 2021. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/3o3tPiG

पाकिस्तान बोर्ड ने कहा- बाबर टीम के कप्तान बने रहेंगे, वे ही हमारा भविष्य

Image
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने तीनों फॉर्मेट (वनडे, टी-20, टेस्ट) टीम के कप्तान बाबर आजम पर लगे यौन शोषण के मामले पर चुप्पी साध रखी है। हाल ही में एक लड़की ने बाबर पर 10 साल तक यौन शोषण और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। पीड़ित ने PCB से बाबर को कप्तानी से हटाने की मांग भी की थी। इस पर PCB के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) वसीम खान ने कहा कि बाबर पाकिस्तान क्रिकेट का भविष्य हैं। वे तीनों फॉर्मेट के कप्तान बने रहेंगे। बाबर टीम की कमान बेहतर तरीके से संभाल सकते हैं: वसीम वसीम ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘मैं आपको यह विश्वास दिलाता हूं कि जब तक पाकिस्तान बोर्ड में एहसान मनी (चेयरमैन) और मैं रहूंगा, तब तक बाबर भी कप्तान बने रहेंगे। हमने उन्हें कप्तान बनाया, क्योंकि वे हमारे बेस्ट बैट्समैन हैं। युवा और मानसिक तौर पर वे काफी मजबूत हैं। वे तीनों फॉर्मेट की कमान बेहतर तरीके से संभाल सकते हैं।’’ यह समय बाबर के साथ आगे बढ़ने का है: वसीम CEO ने कहा, ‘‘वह हमारा सबसे अच्छा सिलेक्शन है, क्योंकि वह बेहतर भविष्य है। वह हमारा सबसे अच्छा बल्लेबाज है और दिन ब दिन उनका खेल बेहतर हो रहा है।

WANTED: Batsmen who can bowl for India

Image
Hardik Pandya is still far from being match-fit as a bowler following injury and is playing primarily as a batsman, meaning there is a gaping hole in India's XI when it comes to sixth-bowling options. Pandya's injury has now meant there isn't a worthy sixth-bowling option if any of the five regular bowlers have an off day. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/39u9LBP

Skipper Finch backs Starc to rebound after torrid start

Image
Australia captain Aaron Finch has backed under-fire paceman Mitchell Starc to rebound after the left-armer was feasted upon by India's batsmen in the first two matches of the one-day series. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/3moO1Ly

Premier League: Fulham shock Leicester to escape relegation zone

Image
Fulham climbed out of the Premier League relegation zone after finally solving their penalty woes in a shock 2-1 win at Leicester on Monday. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/3g0p4DO

विदेशी जमीन पर लगातार दूसरे क्लीन स्वीप से बचने उतरेगी टीम इंडिया, बॉलर्स का फॉर्म में आना जरूरी

Image
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार को कैनबरा में खेला जाएगा। मनुका ओवल मैदान पर जब भारत मैदान पर उतरेगा, तब उसके सामने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी पहली जीत दर्ज करने की चुनौती होगी। इसके साथ ही टीम विदेशी जमीन पर लगातार दूसरे क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी। इससे पहले जनवरी-फरवरी में न्यूजीलैंड दौरे पर भारत को कीवी टीम ने 3-0 से हराया था। कैनबरा के मैदान की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया ने यहां खेले अपने चारों मुकाबले जीते हैं। वहीं, भारत ने इस मैदान पर अब तक कुल 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस सीरीज में भारतीय बॉलर्स स्ट्रगल करते नजर आए हैं। ऐसे में अगर भारत को जीत दर्ज करनी है, तो बॉलर्स को लय में आना होगा। सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का बोलबाला सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पूरी तरह से भारतीय बॉलर्स पर हावी रहे हैं। स्टीव स्मिथ ने पिछले दोनों वनडे में शतक जड़ा। वहीं, कप्तान एरॉन फिंच ने पहले वनडे में शतक और दूसरे मुकाबले में फिफ्टी लगाई। चोट की वजह से सीरीज से बाहर होने वाले डेविड वॉर्नर ने भी दोनों मुकाबलों में फिफ्टी लगा

World Test Championship hasn't achieved what it intended to do: Greg Barclay

Image
The World Test Championship schedule has been thrown haywire by the pandemic and the ICC has come up with a percentage allocation of points as all the scheduled series before the 2021 final at the Lord's cannot be completed in a short span of time. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/3lm6PcI

तीरंदाज हिमानी के बाद कपिल का टेस्ट पॉजिटिव, ओलिंपिक तैयारी के लिए कैंप जारी

Image
ओलिंपिक तैयारी के लिए पुणे में जारी नेशनल आर्चरी कैंप में कोरोना का साया दिखने लगा है। तीरंदाज हिमानी मलिक के बाद अब कपिल का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के मुताबिक, कैंप अब भी जारी है। हाल ही में हिमानी भी संक्रमित पाई गईं थीं। तब साई ने दो दिन के लिए कैंप को स्थगित कर दिया था। कैंप में 12-12 महिला-पुरुष तीरंदाज ट्रेनिंग कर रहे इस कैंप में दीपिका कुमार और अतनु दास समेत 12-12 महिला-पुरुष तीरंदाज ट्रेनिंग कर रहे हैं। इन सभी का नेशनल कैंप में ही 6 राउंड का ट्रायल होगा। इसके बाद पॉइंट्स के आधार पर टॉप प्लेयर्स को टोक्यो ओलिंपिक के लिए भेजा जाएगा। छुट्टी से लौटे थे कपिल साई ने कहा, कपिल 18 दिन की छुट्टी पर गए थे। वे कैंप जॉइन करने के लिए आए थे। इसी दौरान उनका RT-PCR कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए। हालांकि, वे कैंप में किसी के संपर्क में नहीं आए। उन्हें क्वारैंटाइन कर दिया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today हाल ही में हिमानी मलिक भी संक्रमित पाई गईं थीं। तब साई ने दो दिन के लिए नेशनल कैंप को स्थगित

Indian sports stars mourn the loss of 'incredibly inspiring' Maradona

Image
Diego Maradona's tragic death on November 25 has left the sports world poorer. Along with Brazil's Pele, Maradona was a legend who will perhaps remain unparalleled in the history of football forever. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2ViC5Py

चोटिल वॉर्नर वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर, वर्क लोड के कारण कमिंस को आराम दिया

Image
भारत के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज में 2-0 से आगे ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के ओपनर डेविड वॉर्नर चोट के कारण सीरीज के आखिरी वनडे और 3 टी-20 की सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं, तेज गेंदबाज पैट कमिंस को वर्क लोड के चलते आराम दिया गया है। सीरीज के शुरुआती दो वनडे में वॉर्नर ने दो फिफ्टी के साथ 152 रन बनाए हैं। दूसरे मैच में उन्होंने 83 रन की पारी खेली थी। इन पारियों के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में भारत को 66 और दूसरे वनडे में 51 रन से शिकस्त दी। दूसरे वनडे में वॉर्नर चोटिल होकर मैदान से बाहर हुए सीरीज के दूसरे वनडे में रविवार को भारतीय पारी के चौथे ओवर में फील्डिंग के दौरान वॉर्नर चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे। हेजलवुड के ओवर की चौथी बॉल पर धवन ने स्ट्रेट शॉट खेला, जिसे रोकने के लिए वॉर्नर ने डाइव लगाई थी। इसी दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग की शिकायत हुई। डेविड और पैट टेस्ट सीरीज के प्लान का अहम हिस्सा ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लेंगर ने कहा- आने वाली टेस्ट सीरीज के लिए पैट और डेविड हमारे प्लान का अहम हिस्सा हैं। इसकी तैयारी के लिए डेविड रिहैब में खुद पर काम करेंगे। वहीं पै

3rd T20I Live Blog: New Zealand vs West Indies

Image
from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/36kAvTC

Four-goal Napoli crush Roma in honour of Maradona

Image
Napoli players took to the pitch wearing a special Argentina-inspired jersey on Sunday in honour of club legend Diego Maradona, going on to crush Serie A rivals Roma 4-0 in his memory. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2JnunkL

ला लीगा के मैच में गोल के बाद 10 नंबर जर्सी के साथ मैराडोना को श्रद्धांजलि दी

Image
डिएगो मैराडोना का 60 साल की उम्र में 25 नवंबर को हार्ट अटैक से निधन हो गया। मैराडोना की गिनती महान फुटबॉलर्स में होती है और उन्होंने 1986 में अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप जिताने में अहम रोल निभाया था। उनके ही हमवतन लियोनल मेसी ने रविवार को स्पेनिश टूर्नामेंट ला लीगा के एक मैच में गोल के बाद अलग अंदाज में श्रद्धांजलि दी। मैच में बार्सिलोना ने ओसासुन को 4-0 से शिकस्त दी। मेसी ने एक गोल किया, जो 73वें मिनट में दागा। गोल के बाद उन्होंने मैराडोना की 10 नंबर जर्सी को पहना और लीजेंड को श्रद्धांजलि दी। मेसी ने मैराडोना की नेवेल्स ओल्ड ब्वॉयज टीम की लाल और काली जर्सी पहनी थी। मेसी ने 73वें मिनट में गोल दागा। इसके बाद उन्होंने मैराडोना की 10 नंबर जर्सी पहनकर इस अंदाज में लीजेंड को श्रद्धांजलि दी। मैराडोना ने 1986 वर्ल्ड कप में 5 गोल दागे थे अर्जेंटीना के कप्तान रहे मैराडोना ने 1986 वर्ल्ड कप में 5 गोल किए थे। इस टूर्नामेंट में उनका वर्ल्ड फेमस गोल भी शामिल है, जिसे "हैंड ऑफ गॉड" के नाम से जाना जाता है। इसी गोल की मदद से अर्जेंटीना ने इंग्लैंड को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। फीफा प

Gautam Gambhir criticises Virat Kohli for 'T20' type of captaincy in 2nd ODI

Image
Former Indian opener Gautam Gambhir wasn't pleased with skipper Virat Kohli's, who gave pacer Jasprit Bumrah only two overs with the new ball. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/39lVc3o

Watch: Wolves' Raul Jimenez taken to hospital after horrible head knock

Image
Wolves striker Raul Jimenez was taken to hospital after coming off worst in a nasty clash of heads with Arsenal's David Luiz on Sunday. The Mexican was tended to on the floor by medics for 10 minutes before being stretchered from the field. Luiz continued with blood seeping into a white bandage wrapped around his head until half-time when he was replaced by Rob Holding. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/3q6enEa

Watch: Lionel Messi, Barcelona remember Diego Maradona in winning style

Image
Barcelona on Sunday followed the advice of coach Ronald Koeman and paid tribute to their former player Diego Maradona with an emphatic return to form in La Liga and a 4-0 victory over Osasuna. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/36hQl1g

Triumphant Lewis Hamilton praises safety rules for saving Romain Grosjean

Image
A victorious Lewis Hamilton kept his composure and then praised Formula One's safety systems on Sunday after Romain Grosjean escaped from a frightening fireball after a crash at the Bahrain Grand Prix. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/33qyG5w

Ind vs Aus मैच के बीच भारतीय फैन ने किया अपनी ऑस्ट्रेलियन गर्लफ्रेंड को रोमांटिक अंदाज में प्रपोज, वीडियो वायरल

Image
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलियाई (Ind vs Aus) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच रविवार को खेला गया। भले ही इस मैच में ऑस्ट्रेलिया (australia ) ने भारत (India ) को 51 रनों से करारी मात दी, लेकिन दर्शकोें और एक कपल के लिए यह मैच जिंदगी भर की याद बन गया है। दरअसल, इस मैच के दौरान एक भारतीय फैन (Indian Fan) ने अपनी ऑस्ट्रेलियन गर्लफ्रेंड (australia girlfriend) को सरेआम दुनिया के समाने घुटनों के बल बैठकर रिंग देखकर प्रपोज (Propose) किया। इसके बाद वहां दर्शक दीर्घा में उनके आसपास बैठे सभी दर्शकों ने उनका ताली बजाकर स्वागत किया। इतना नहीं इस रोमांटिक सीन को देखकर ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का चेहरा भी खिल उठा और उन्होंने भी इस कपल के सम्मान में तालियां बजाई।   भारतीय पारी के 21वें ओवर के दौरान हुआ ये सबकुछ गौरतलब है कि जब इस कपल ने एक-दूसरे को प्रपोज किया उस समय भारतीय पारी का 21वां ओवर चल रहा था। भारत की और कप्तान विराट कोहली और श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी कर रहे थे। इस खूबसूरत पल को कैमरा ने कैमरे में कैद किया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल