टीम इंडिया की कोच की रेस में जुड़ा रॉबिन सिंह का नाम, कहा- टीम के लिए बदलाब जरूरी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian cricket team ) के कोच बनने की रेस में एक के बाद एक बड़े नाम जुड़ते जा रहे हैं। इस पद के लिए श्रीलंका के पूर्व कोच टॉम मूडी, श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर महेला जयवर्धने, न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन पहले ही आवेदन कर चुके हैं। अपने जमाने के धुआंधार बल्लेबाज रॉबिन सिंह ( Robin Singh ) ने टीम इंडिया के कोच पद के लिए आवेदन किया है। रॉबिन सिंह 2007-09 के बीच टीम इंडिया ( Team India ) के फील्डिंग रह चुके हैं। वो मुंबई इंडियंस के असिसडेंट कोच भी रह चुके हैं। उन्हें अलग-अलग टीमों के साथ 15 साल तक कोचिंग का अनुभव है।

 

Robin singh

दो वर्ल्ड कप और एक वर्ल्ड T-20 के सेमीफाइनल में मिली हार

भारतीय U-19 टीम के पूर्व कोच रहे रॉबिन सिंह ने वो बात कही जो आज पूरा देश कह रहा है। एक अंग्रेजी अखबार से को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि भारतीय टीम लगातार बड़े मैचों में हार रही है। रवि शास्त्री के कोच रहते हुए भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2015, 2019 और एक वर्ल्ड टी-20 के सेमीफाइनल में हार चुकी है। रॉबिन सिंह अपने कोचिंग के दौरान में अलग-अलग टीमों को 10 खिताब दिला चुके हैं।

टीम इंडिया के लिए बदलाव को जरूरी बताया

टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच रॉबिन सिंह ने कहा कि भारतीय टीम को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी कराने के लिए ये सही समय है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के लिए बदलाव अच्छा रहेगा और आज इसकी जरूरत भी है। भारतीय टीम के लिए नये कोच का फैसला कपिल देव की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय समिति को करना है। 30 जुलाई इस पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीफ है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2K6QQPo

Comments

Popular posts from this blog

ये हैं IPL हिस्ट्री के सबसे फ्लॉप कप्तान, इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी कप्तानी से मनवा चुके हैं लोहा

Harmanpreet Kaur's form a worry for India

Watch: Rizwan refuses to shake hands with McGrath's family members