धोनी से खुश हैं चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद, बताया वनडे और टी20 का बेस्ट फिनिशर
नई दिल्ली। वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर खूब चर्चाएं हुई थीं। खबरें तो ये भी आई थीं कि बीसीसीआई चयनकर्ता भी धोनी पर संन्यास का दबाव डाल रहे हैं, लेकिन अब वही सेलेक्टर्स धोनी की तारीफ करते नहीं थक रहे। बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने अब धोनी को वनडे और टी20 का बेस्ट फिनिशर बताया है। अभी भी बेस्ट फिनिशर हैं धोनी- एमएसके प्रसाद एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में एमएसके प्रसाद ने टीम इंडिया की सलेक्शन कमेटी पर उठ रहे सवालों के बारे में बात की। इसी इंटरव्यू में प्रसाद ने कहा है कि धोनी आज तक सीमित ओवरों में भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर और फिनिशर हैं। उन्होंने कहा, " विश्व कप सेमीफाइनल में हम जीत जाते तो इसमें सबसे बड़ा योगदान धोनी और जडेजा का होता, जिन्होंने टीम को संभाला और ये उनकी सबसे अच्छी पारियों में से एक थी। मैं स्पष्ट तौर पर कह सकता हूं कि एमएस धोनी आज भी शॉर्ट फॉर्मेट में सबसे अच्छे फिनिशर और विकेटकीपर हैं। इनके अलावा सभी विकेटकीपर अभी वर्क इन प्रोगेस हैं। एमएस धोनी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज इस टीम की म