IPL 2019: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर लगा जुर्माना
मोहाली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर भारी जुर्माना लगाया गया है। शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हुए आईपीएल के मुकाबले में धीमी ओवर गति के कारण रोहित पर जुर्माना लगाया गया है।
आईपीएल की आचार संहिता के तहत इस सीजन मुंबई इंडियंस की टीम का यह पहला अपराध था जिसके कारण उन पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इस मैच में रोहित शर्मा ने 18 गेंदों पर 32 रन बनाए थे।
इस मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बीस ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे। इसके जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने 18.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया था। पंजाब ने यह मैच आठ विकेट से अपने नाम किया था।
वैसे मुंबई इंडियंस टीम की बात करें तो वह फिलहाल तीन में से केवल एक ही मैच जीत सकी है और अंकतालिका में छठें स्थान पर है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2uCJ4oU
Comments
Post a Comment