IPL-12 : बेयरस्टो, वार्नर के शतकों के बाद नबी की घातक गेंदबाजी, हैदराबाद की बेंगलोर पर शाही जीत

हैदराबाद : जॉनी बेयरस्टो (114) और डेविड वार्नर (नाबाद 100) के शानदार शतकों के बाद मोहम्मद नबी (4 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत हैदराबाद ने बेंगलोर को 118 रनों से हरा दिया।
सनराइजर्स हैदराबाद ने यहां जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें संस्करण के 11वें मैच में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ दो विकेट पर 231 रन का विशाल स्कोर बनाकर जीत के लिए 232 रनों का लक्ष्य दिया था। इस विशालकाय लक्ष्य के दबाव में बेंगलोर की पूरी टीम लड़खड़ा गई और 113 रन पर ऑल आउट हो गई। यह इस सीजन में उसकी तीसरी हार है। वह अभी तक एक भी मैच नहीं जीती है।

बेंगलोर की शुरुआत रही हाहाकारी
विशालकाय स्कोर के दबाव में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलोर की शुरुआत बेहद खराब रही। मोहम्मद नबी ने लगातार दो विकेट लेकर उनकी शुरुआत बिगाड़ दी। इसके बाद संदीप शर्मा ने विराट को और नबी ने अपने तीसरे विकेट के रूप में डिविलियर्स को आउट कर हैदराबाद की जीत सुनिश्चित कर दी। हालांकि कोलिन डी ग्रैंडहोम (37), प्रयास बर्मन (19) और उमेश यादव (14) रन बनाकर बेंगलोर को 100 रन के भीतर सिमटने से बचाया।
हैदराबाद की ओर से मोहम्मद नबी के चार विकेट के अलावा संदीप शर्मा ने तीन विकेट लिए, जबकि बेंगलोर के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए।

टॉस जीतकर बेंगलोर ने किया पहले गेंदबाजी का फैसला
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीत कर बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। उनक इस फैसले को हैदराबाद के ओपनरों बेयरस्टो और वार्नर ने धुआंधार शतक लगाकर गलत साबित कर दिया। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 16.2 ओवर में 185 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। बेयरस्टो ने 56 गेंदों की पारी में 12 चौके और सात छक्के लगाए।

आईपीएल की सबसे बड़ी साझेदारी
यह साझेदारी आईपीएल में पहले विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए गौतम गंभीर और क्रिस लिन ने 2017 में गुजरात लायंस के खिलाफ 184 रन की साझेदारी की थी।
बेयरस्टो के आउट होने के बाद विजय शंकर (9) भी 17.3 ओवर में 202 रन के स्कोर पर दूसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हो गए। हालांकि वार्नर ने आक्रामक खेल जारी रखते हुए टीम को दो विकेट पर 231 रन के स्कोर तक पहुंचा। बेंगलोर की ओर से चहल को एकमात्र विकेट मिला।

तीसरी बार एक पारी में लगे दो शतक
एक ही मैच में आज दो शतक लगे। इसके साथ ही इस सीजन में बेयरस्टो शतक लगाने वाले दूसरे और वार्नर तीसरे बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन ने हैदराबाद के खिलाफ 102 नाबाद शतकीय पारी खेली थी। शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से पृथ्वी शॉ 99 रन पर आउट होकर शतक से चूके गए थे। वार्नर का आईपीएल में यह चौथा शतक है। उन्होंने 55 गेंदों की पारी में पांच चौके और इतने ही छक्के लगाए। बता दें कि आईपीएल में यह तीसरा मौका है, जब एक ही पारी में दो बल्लेबाजों में शतक जड़ा है।
आईपीएल में बेंगलोर के खिलाफ किसी भी टीम का यह दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने धर्मशाला में 2011 में बेंगलोर के खिलाफ दो विकेट पर 232 रन बनाए थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2I2pvyr

Comments

Popular posts from this blog

ये हैं IPL हिस्ट्री के सबसे फ्लॉप कप्तान, इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी कप्तानी से मनवा चुके हैं लोहा

Harmanpreet Kaur's form a worry for India

Watch: Rizwan refuses to shake hands with McGrath's family members