ये हैं IPL हिस्ट्री के सबसे फ्लॉप कप्तान, इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी कप्तानी से मनवा चुके हैं लोहा
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 12 अब अपने अंतिम दौर में है। प्लेऑफ की रेस लगभग खत्म हो चुकी है। दिल्ली और चेन्नई ने प्लेऑफ में जगह बना ली है। वहीं बाकि दो टीमों के लिए मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता और पंजाब में रेस लगी है। IPL के इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स दोनों ही सबसे फ्लॉप टीम साबित हुई हैं। साथ ही दोनों टीमों के कप्तान अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली भी पूरे सीजन में फ्लॉप रहे हैं। कुछ पारियों को अगर छोड़ दिया जाए तो दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन और सही फैसले लेने में ये खिलाड़ी नाकाम साबित हुए हैं। केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक भी इस लिस्ट में शामिल हैं। IPL इतिहास में कोई पहली बार ऐसा नहीं हुआ है, कि कोई बड़ा खिलाड़ी कप्तानी में फ्लॉप रहा है। इससे पहले भी कई बड़े और दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल में कप्तानी के दौरान फ्लॉप रहे हैं। इनमें भारतीय टीम के पूर्व और दिग्गज खिलाड़ी भी हैं। IPL के सबसे फ्लॉप कप्तान सौरव गांगुली भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली आईपीएल में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम साबित रहे हैं। दादा ने 2008 में आईपीएल
Comments
Post a Comment