Asia Cup 2022: सूर्यकुमार यादव और कोहली के कहर से लेकर हांगकांग की गलती तक, मैच की 5 बड़ी बातें

Asia Cup 2022: भारतीय टीम का एशिया कप में सफर अभी तक शानदार रहा है। पहले मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया और अब दूसरे मुकाबले में हांगकांग को 40 रनों से मात दी है। टीम इंडिया ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस मैच में टीम इंडिया के जीत फैक्टर बहुत सी चीजें रही। सभी खिलाड़ियों ने अपना योगदान दिया। हालांकि कुछ चीजें रही जिसमें अभी भी सुधार की जरूरत है। आवेश की गेंदबाजी पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं। एशिया कप में अपने दोनों शुरूआती मुकाबले टीम इंडिया ने जीत लिए है। उम्मीद है कि ये सिलसिला जारी रहेगा। खैर हम आपको इस मैच की पांच बड़ी बातें बताते हैं।

1) सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी

सूर्यकुमार ने एक बार फिर दिखा दिया कि वो टीम इंडिया को अपने दम पर अकेले मैच जीता सकते है। इस मैच में उन्होंने 26 गेंदों में 68 रन ठोक दिए। इस पारी में उन्होंने 6 सिक्स और 6 चौके जड़े। एक समय लग रहा था कि टीम इंडिया का स्कोर 160 केे करीब जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हांगकांग ने भी जीतने की बहुत कोशिश की। सूर्यकुमार की इस पारी की बदौलत ही टीम इंडिया ने 192 का स्कोर खड़ा किया। टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से भी सूर्यकुमार की ये इनिंग बहुत शानदार है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/oLRmQxM

Comments

Popular posts from this blog

ये हैं IPL हिस्ट्री के सबसे फ्लॉप कप्तान, इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी कप्तानी से मनवा चुके हैं लोहा

CWC2019: वर्ल्ड कप जीतना है तो आईपीएल की 'खुमारी' से बाहर आ जाओ टीम इंडिया