IND vz NZ:एक विकेट लेते ही भारत के तीसरे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज बन जाएंगे अश्विन,अभी हरभजन के साथ बराबरी पर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों का पहला मैच ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है मैच के चौथे दिन रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड के ओपनर विल यंग को आउट करते ही, भारत के स्पिनर हरभजन सिंह जिन्हें टर्बनेटर नाम से भी जाना जाता है। उनके द्वारा टेस्ट क्रिकेट में लिए गए 417 विकेट का बराबरी कर लिया। आज कानपुर में पांचवे दिन आर अश्विन के पास हरभजन सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका है। अगर न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में अश्विन एक और विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं तो भारत के तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर आ जाएंगे।
भारत के तरफ से टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो सूची में पहले स्थान पर नाम है महान गेंदबाज अनिल कुंबले का जिन्होंने अपने कैरियर में 132 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें 619 विकेट अपने नाम किया है। अनिल कुंबले को भारतीय टेस्ट इतिहास के सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी कहा जाता है।
सर्वाधिक विकेट लेने में दूसरे स्थान पर नाम आता है भारत के पूर्व कप्तान और सर्वकालिक महान ऑलराउंडर रहे हरियाणा हरिकेन के नाम से मशहूर कपिल देव का जिन्होंने अपने टेस्ट कैरियर में 131 मैच खेले जिसमें 434 विकेट अपने नाम किया।
बात अगर रविचंद्रन अश्विन के टेस्ट आंकड़ों के बारे में की जाए तो अभी तक अश्विन ने कुल 81 टेस्ट मैच खेले हैं जिसकी 150 इनिंग में अश्विनी 417 विकेट अपने नाम किया है। अश्विन का सर्वश्रेष्ठ बोलिंग फिगर एक मैच में 140 रन देकर 13 विकेट रहा है ।अश्विन ने 30 बार एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।अश्विन टेस्ट मैचों में अपने बल्लेबाजी से भी भारत को योगदान देते रहते हैं। अब तक अश्विन ने टेस्ट में 5 शतक और 11 अर्धशतक जड़े हैं। टेस्ट मैचों में अश्विन का बैटिंग एवरेज 27.68 है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cVVApZ
Comments
Post a Comment