डेब्यू टेस्ट के दोनों पारी में 50+ रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज,सिर्फ तीन बल्लेबाजों ने किया है यह कारनामा
1.दिलावर हुसैन (59 और 57 )- साल 1934 में इंग्लैंड की टीम भारतीय दौरे पर आई थी सीरीज के दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 159 ओवर में 403 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के तरफ से इस मैच में डेब्यू करने वाले दिलावर हुसैन ने पहली पारी में 180 गेंदों में 59 रन और दूसरी पारी में 85 गेंदों में 57 रन बनाए ।भारत के तरफ से डेब्यू मैच के दोनों पारी में 50 प्लस स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज दिलावर हुसैन हैं।
2. सुनील गावस्कर ( 65 और 67 ) - भारत के पूर्व महान कप्तान और बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने साल 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना डेब्यू किया था डेब्यू मैच में सुनील गावस्कर ने पहली पारी में 65 रन जबकि दूसरी पारी में गावस्कर ने 67 रन बनाए। यह मैच 6 मार्च 1971 को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया था। सुनील गावस्कर ने अपने डेब्यू मैच में ही दुनिया को बता दिया था कि आने वाला कल उन्हीं का होगा।
3. श्रेयस अय्यर ( 105 और 65 ) - भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच के दौरान श्रेयस अय्यर ने अपना डेब्यू किया। डेब्यू टेस्ट में श्रेयस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 171 गेंदों में 13 चौके और दो छक्के की मदद से 105 रन और दूसरी पारी में 125 गेंदों में 8 चौके 1 छक्के की मदद से 65 रन बनाए। भारत के तरफ से डेब्यू करते हुए दोनों पारी में 50 प्लस स्कोर करने वाले बल्लेबाजों में अय्यर का नाम भी जुड़ गया।
श्रेयस के अलावे लाला अमरनाथ, दीपक शोधन,कृपाल सिंह,अब्बास अली बेग, हनुमंत सिंह,गुंडप्पा विश्वनाथ, मोहम्मद अजहरुद्दीन, प्रवीण आमरे,सौरभ गांगुली, वीरेंद्र सहवाग ,सुरेश रैना, शिखर धवन ,पृथ्वी शॉ और रोहित शर्मा ने अपने डेब्यू टेस्ट शतक जमाया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/316hbZZ
Comments
Post a Comment