This is the place where you will get latest updates related to all types of sports news like VIVO IPL, FOOTBALL, BASKETBALL, HOCKEY, TENNIS ETC in Hindi as well as in English.
Injured Rishabh Pant shared a hilarious golf video, providing comic relief as India began their Test series against West Indies. Meanwhile, India asserted dominance on the field, with Siraj and Bumrah decimating the visitors and Rahul anchoring the innings.
from Sports News: Cricket Live Scores, Latest Sports News, Football, NBA, NFL, WWE, NHL, MLB News & More https://ift.tt/xjMTglD
World Cup 2023 Tickets : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत में खेले जाने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है। क्रिकेट के इस महाकुंभ का आगाज 5 अक्टूबर से होगा और फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरेगी। जबकि चिरप्रतिद्वंद्वि भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 15 अक्टूबर को होगी। विश्व कप के शेड्यूल के मुताबिक भारत में 10 वेन्यू पर कुल 48 मैच खेले जाएंगे। शेड्यूल जारी होने के बाद क्रिकेट फैंस ने लाइव मैच देखने के लिए टिकटों के लिए सर्च करना शुरू कर दिया है। आइये आपको बताते हैं कि आप विश्व कप का टिकट कैसे हासिल कर सकते हैं? बता दें कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड के शेड्यूल के अनुसार, मैच अहमदाबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, दिल्ली, लखनऊ, हैदराबाद, कोलकाता, पुणे, धर्मशाला और मुंबई में आयोजित किए जाएंगे। वहीं, भारत के मैच हैदराबाद को छोड़कर सभी 9 वेन्यू पर खेले जाएंगे। जबकि अभ्यास मैच 29 सितंबर से लेकर 3 अक्टूबर तक हैदराबाद और गुवाहाटी के साथ तिरुवनंतपुरम में खेले जा...
खेल डेस्क. इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब लिवरपूल ने गुरुवार रात लीसेस्टर सिटी को 4-0 से हरा दिया। इस जीत के साथ प्रीमियर लीग प्वॉइंट टेबल में उसके 18 मैच में 52 अंक हो गए। इतने मैच में कोई भी टीम सबसे ज्यादा 54 अंक हासिल कर सकती है। लिवरपूल प्वॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज लीसेस्टर से अब 13 अंक हो गया। इस जीत के साथ ही लिवरपूल ने पहली बार लगातार पांचबॉक्सिंग डे मैच अपने नाम किया। इस दौरान उसने कुल 15 गोल किए। वहीं, उसके खिलाफ एक भी गोल किसी टीम ने नहीं दागे। लिवरपूल के लिए मैच का पहला गोल रोबर्टो फिर्मिनो ने 31 वें मिनट में किया। हाफटाइम तक लिवरपूल 1-0 से आगे था। दूसरे हाफ में उसने तेज अटैक किए। 71वें मिनट में जेम्स मिल्नर ने पेनल्टी पर गोल दाग दिया। इसके दो मिनट बाद ही फिर्मिनो ने मैच में अपना दूसरा गोल बॉक्स के बाहर से डायरेक्ट किक से कर दिया। 78वें मिनट में ट्रेंट एलेक्जेंडर-अर्नाल्ड ने टीम के लिए चौथा गोल कर दिया। उन्होंने मैच में दो गोल असिस्ट भी किए। मैनेजर जॉर्गन क्लोप के नेतृत्व में लिवरपूल के 500 गोल पूरे 2011 के बाद प्रीमियर लीग में दो टॉप टीमों में हुए मुकाबलों में 4-0 क...
Comments
Post a Comment