पाकिस्तान के फाइनल में हारने के बाद शोएब अख्तर का बड़ा दावा, बोले- अब भारत में जीतेंगे वर्ल्ड कप
Shoaib Akhtar : टी20 वर्ल्ड कप 2022 के खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान को इंग्लैंड ने करारी शिकस्त दी है। आस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमों के बीच रविवार को बेहद कड़ा मुकाबला खेला गया, जिसमें इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज करते हुए टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। पाकिस्तान के फाइनल में हारने के बाद कई दिग्गज खिलाड़ियों के बयान सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने चौंकाने वाला बयान दिया है।
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 पाकिस्तान के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा है। शुरुआती मैचों में हारने के बाद पाकिस्तानी टीम की खूब आलोचना की गई, लेकिन किस्मत के दम पर टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया। पाकिस्तान के फाइनल में हारने पर शोएब अख्तर भी काफी निराश नजर आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए अपनी राय दी। शोएब अख्तर ने कहा कि भले ही पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप हार गया है, लेकिन हम भारत में होने वाला वर्ल्ड कप जरूर जीतेंगे। यहां बता दें कि अगले साल होने वाला वनडे वर्ल्ड कप भारत में खेला जाएगा, जिसको शोएब अख्तर ने जीतने का दावा किया है।
'पाकिस्तान फाइनल का हकदार था'
रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर रहे शोएब अख्तर ने कहा कि तुमने शानदार प्रदर्शन किया है। आप टूर्नामेंट से बाहर होने वाले थे, लेकिन फिर भी फाइनल तक पहुंचे। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने पूरे वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान ने अच्छा खेला और वह फाइनल का हकदार था। हालांकि शाहीन अफरीदी की चोट टर्निंग प्वाइंट रही, लेकिन ठीक है। अब यहां से अपने आपको नीचे नहीं गिरने देना।
यह भी पढ़े - टीम इंडिया के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
'मैं भी निराश हूं'
शोएब ने आगे कहा कि बेन स्टोक्स को 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में छक्के पड़े थे, उनकी वजह से ही इंग्लैंड मैच हार गया था। उन्होंने अब टीम को वर्ल्ड कप जितवाकर उस दाग को धो दिया है। उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान के साथ खड़ा हूं। चिंता की कोई बात नहीं है। मैं भी निराश हूं, लेकिन ठीक है। रिलेक्स हम अब भारत में वर्ल्ड कप जीतेंगे।
यह भी पढ़े - 16 वर्षीय भारतीय क्रिकेटर ने वनडे में रचा इतिहास
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/E4j82Km
Comments
Post a Comment