IND vs WI: भारत ने 8 रनों से जीता दूसरा टी-20 मुकाबला, सीरीज में बनाई 2-0 से अजेय बढ़त; ऋषभ पंत चमके
IND vs WI 2nd T20: भारत और वेस्टइंडीज क बीच कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में खेले गए दूसरे टी-20 मैच को टीम इंडिया ने 8 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। तीसरा टी-20 मैच महज एक औपचारिकता ही है। दूसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया ने पहली पारी में विराट कोहली और ऋषभ पंत के शानदार अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 7 विकेट हाथ में रहने के बावजूद इस लक्ष्य से 8 रन पीछे रह गई और इस अहम मुकाबले को हार गई। वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज समसे कामयाब गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट झटके।
ऋषभ पंत ने जीता दिल: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी का परिचय देते हुए 28 गेंदों पर नाबाद 52 रनों की पारी खेली थी। इस विस्फोटक पारी के दौरान ऋषभ पंत के बल्ले से 7 चौके और 1 सिक्स निकला। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
वनडे सीरीज में भी मिली थी वेस्टइंडीज को हार: कीरोन पोलार्ड की कप्तानी में इससे पहले वेस्टइंडीज टीम को 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, कीरोन पोलार्ड वनडे सीरीज में केवल 1 मैच खेले थे बाकि 2 मैचों में कप्तानी निकोलस पूरन ने की थी। रोहित शर्मा की कप्तानी में स्थायी कप्तान रहते हुए ये पहली सीरीज जीत थी। अब टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को टी-20 सीरीज में भी शिकस्त दे दी है।
यह भी पढ़ें: सुरेश रैना से बोले रोहित शर्मा-'मुझे महसूस होता है कि तुम्हें टीम में मौका मिलना चाहिए'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/I1OrQko
Comments
Post a Comment