U19 World Cup: कौन है 19 साल का लड़का Raj Bawa? जिसने शिखर धवन को पछाड़ रचा इतिहास
ICC U19 World Cup 2022: 19 साल के युवा क्रिकेटर राज बावा (Raj Bawa) ने इतिहास रच दिया है।आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में युगांडा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में राज बावा ने विस्फोटक 162 रनों की पारी खेली। भारत के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे राज बावा ने अपनी शानदार पारी के दौरान 14 चौके और 8 सिक्स जड़े और अंत तक नाबाद रहे। ब्रायन लारा स्टेडियम में राज बावा द्वारा खेली गई यह पारी कई मायनों में खास है क्योंकि उन्होंने अपनी इस पारी के दमपर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के 18 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। राज बावा के 162 रनों की पारी अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है।
इससे पहले यह रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम था। शिखर धवन ने 2004 अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान नाबाद 155 रनों की पारी खेली थी। ढाका के मैदान पर स्कॉटलैंड के खिलाफ शिखर धवन के बल्ले से यह पारी निकली थी। शिखर धवन ने ओपनिंग करते हुए यह रिकॉर्ड बनाया था। U19 WC में सर्वोच्च नाबाद पारी का रिकॉर्ड भी राज बावा के नाम दर्ज हो चुका है। इससे पहले जैक्स रुडोल्फ ने नेपाल के खिलाफ नाबाद 156 रनों की पारी खेली थी।
राज बावा हिमाचल प्रदेश से आते हैं और उनका टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह से खास कनेक्शन भी है। राज बावा का परिवार लंबे समय से क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों से भी जुड़ा हुआ है। राज के पिता सुखविंद्र सिंह बावा युवराज सिंह को कोचिंग दे चुके हैं। वहीं उनके दादा तरलोचन सिंह बावा हॉका के कप्तान और फेमस खिलाड़ी थे। 1948 लंदन ओलिंपिक में गोल्ड जीतने वाली भारतीय टीम में तरलोचन सिंह बावा भी शामिल थे।
यह भी पढ़ें: 3 बल्लेबाज जो तोड़ सकते हैं वीरेंद्र सहवाग के 319 रनों का रिकॉर्ड
बता दें कि राज बावा ने ना केवल शिखर धवन के रिकॉर्ड को तोड़ा बल्कि वो भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप के एक मुकाबले में सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। राज बावा ने अपने 162 रनों की पारी में जो 8 सिक्स जड़े वो भी एक रिकॉर्ड है। इससे पहले उनमुक्त चंद के नाम ये रिकॉर्ड था। उनमुक्त चंद ने 2012 अंडर-19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह सिक्स जड़े थे।
यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने चुनी ऑलटाइम IPL XI, रोहित शर्मा की जगह इसे बनाया कप्तान
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/33Iucur
Comments
Post a Comment