कोहली ने किया खुलाया, इस गेंदबाज के सामने खेलने में होती हैं सबसे ज्यादा परेशानी

 

नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार हैं। हर गेंदबाज उनके सामने गेंदबाजी करने से कतराता है। कोहली तकनीकी रूप से एक बेहद ही सक्षम बल्लेबाज हैं और ना सिर्फ भारतीय धरती पर बल्कि विदेशी धरती पर भी उनका बल्ला जमकर बरसा है। कोहली मौजूदा दौर के हर गेंदबाज को खेलने में सक्षम हैं, लेकिन एक ऐसा भी गेंदबाज है जिसके सामने वह भी खेलने में परेशानी महसूस करते हैं।

यह भी पढ़ें— जब कोच के घर रात को साढ़े तीन बजे माफी मांगने पहुंच गए थे ऋषभ पंत, जानिए पूरा किस्सा

खुद कोहली ने किया खुलासा
इंग्लैंड दौरे पर जाने से ठीक पहले विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक सेशन में कई बातों का खुलासा किया। इस सेशन के दौरान एक क्रिकेट फैन ने ट्वीट कर कोहली से पूछा कि अगर वो पुराने दौर में खेल रहे होते तो किस गेंदबाज के सामने बल्लेबाजी करने में परेशानी महसूस करते हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए कोहली ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का नाम लिया।

मुंबई में क्वारंटीन हैं कोहली
इंग्लैंड दौरे पर जाने ने पहले टीम इंडिया मुंबई में क्वारंटीन हैं और विराट कोहली भी। इस बीच कोहली ने अपने क्रिकेट फैंस से इंस्टाग्राम पर बात की। बता दें कि वसीम अकरम अपने समय के एक बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तानी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने टेस्ट में 414 जबकि वनडे में 502 विकेट लिए थे। साथ ही निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट में उन्होंने 2898 जबकि वनडे में उन्होंने 3717 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें— भारत को WTC Final तक पहुंचाने में ऋषभ पंत का सबसे अहम योगदान : सबा करीम

3 जून को इंग्लैंड पहुंचेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया 3 जून को इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। जहां 18 से 22 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SIbTzv

Comments

Popular posts from this blog

ये हैं IPL हिस्ट्री के सबसे फ्लॉप कप्तान, इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी कप्तानी से मनवा चुके हैं लोहा

Harmanpreet Kaur's form a worry for India

Watch: Rizwan refuses to shake hands with McGrath's family members