T20 WC IND vs NZ: 120 में से 54 गेंद पर कोई रन नहीं बना सके भारतीय बल्लेबाज, सभी कीवी गेंदबाजों ने किया नाक में दम
चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से मिली 10 विकेट की करारी हार के बाद सभी भारतीय क्रिकेट प्रेमी इस उम्मीद में थे कि भारत जबरदस्त वापसी करते हुए न्यूजीलैंड को हराएगी। लेकिन हुआ कुछ ऐसा की सभी भारतीय क्रिकेट प्रेमियों का सर शर्म से झुक गया। वापसी तो छोड़िए न्यूजीलैंड की शानदार गेंदबाजी के सामने कोई भी भारतीय बल्लेबाज टिक कर खेल भी ना सका। वार्मअप मुकाबले में तो केएल राहुल रोहित शर्मा ईशान किशन ने ऐसा खेल दिखाया था कि सभी भारतीय फैंस ने सोच लिया था कि ट्रॉफी तो हम ही जीतेंगे,लेकिन पिछले दोनों मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने दिल तोड़ दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने कुल 120 गेंदों में 54 गेंदों पर तो रन भी नहीं बना सके। यानी कि 20 ओवर में से 9 ओवर में कोई रन नहीं बना। न्यूजीलैंड की कसी हुई गेंदबाजी के सामने सभी भारतीय बल्लेबाज बेबस दिखे। रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत,हार्दिक पांड्या जैसे विस्फोटक बल्लेबाज के रहते हुए एक समय ऐसा भी आया जब छठे ओवर के बाद अगला बाउंड्री 16 वें ओवर में आया। बाउंड्री की किल्लत तो थी ही ,भारतीय बल्लेबाज स्ट्राइक भी रोटेट नहीं कर पा रहे थ...