Posts

Showing posts from 2020

रोनाल्डो, जोकोविच और नडाल ने नए साल का स्वागत किया; सानिया, साइना और सिंधु ने फैंस को बधाई दी

Image
नए साल का आगाज हो चुका है। दिग्गज एथलीट्स ने भी फैंस को नए साल की बधाई दी है। वीरेंद्र सहवाग, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल, सानिया मिर्जा, साइना नेहवाल और पीवी सिंधु समेत अलग-अलग खेल के दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को शुभकामनाएं दीं। धोनी-साक्षी ने न्यू ईयर सेलिब्रेट किया भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ दुबई में हैं। साक्षी ने सभी फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दीं। 2020 आसान साल नहीं था क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, ''इसमें कोई शक नहीं कि 2020 आसान साल नहीं था। हम सबने देखा और महसूस किया कि कोरोना ने दुनिया भर में कितना नुकसान पहुंचाया और कष्ट दिए। लेकिन अब मौका एकजुट होकर यह दिखाने का है कि हम इसे बदल सकते हैं। हैप्पी न्यू ईयर 2021।'' ## जोकोविच बर्फ में मना रहे न्यू ईयर वहीं वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच ने बर्फ में एंजॉय करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'गो द डिस्टेंस 2021।' इससे पहले उन्होंने मंगलवार को फैंस को

Let's turn 2021 into a turning point: Ronaldo greets fans on New Year

Image
Juventus' Cristiano Ronaldo on Friday extended greetings to his fans on the occasion of New Year and said "may 2021 be a year to always remember for the best reasons". from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/382rejD

Avoid handshakes, use electronic team sheets: BCCI

Image
On Wednesday, the Board sent an exhaustive 30-page long list of Covid protocol, including the Standard Operating Procedures (TOI has a copy) to all the teams for the Syed Mushtaq Ali T20 Trophy, which will kick off the severely curtailed 2020-21 domestic season from January 10. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/384q0oo

Need to counter India’s leg-side trap, says Labuschagne

Image
The middle-order batsman said the Aussies have been stifled by a leg-side trap set by India. In both the Tests so far in Adelaide and Melbourne, India have crowded the leg side with fielders and the fast bowlers have predominantly bowled straight at the stumps when the ball gets old. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/3hySPw4

Michael Kindo was a pillar of strength, says Ajitpal

Image
India's former hockey captain Ajitpal Singh fondly remembered his 1975 World Cup teammate Michael Kindo, who passed away in Rourkela on Thursday. Kindo was 73. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/3n2ePRi

NZ's Henry replaces injured Wagner for second Pakistan Test

Image
Canterbury fast bowler Matt Henry was called up to the New Zealand squad for the second Test against Pakistan, starting on Sunday at Hagley Oval in Christchurch, to replace the injured Neil Wagner, New Zealand Cricket (NZC) said on Friday. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/34Wq5bp

ACB celebrates Rashid Khan's historic achievement at ICC awards

Image
Afghanistan Cricket Board (ACB) celebrated the historic achievement of star spinner Rashid Khan who was named the ICC Men's T20I Player of the Decade and featured in the T20I Team of the decade as well. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2WX6KCO

Erling Haaland back in action as Bundesliga returns from mini-break

Image
Borussia Dortmund striker Erling Braut Haaland is expected to make an eagerly awaited return from injury as his side look to battle back into the Bundesliga top four with a win over high-fliers Wolfsburg on Sunday. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/38OljOx

तीसरे टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों को करना होगा टारगेट; रन नहीं बना पाने को लेकर कोई बहाना ठीक नहीं

Image
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज लाबुशेन ने टीम इंडिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए साथी खिलाड़ियों को सलाह दी है कि भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ अटैकिंग रणनीति के साथ अगले मैच में खेलें। साथ ही कुछ गेंदबाजों को टारगेट करें। ताकि हम भारतीय गेंदबाजों को दबाव में ला सकें। उन्होंने कहा कि भारतीय गेंदबाजों ने बेहतर गेंदबाजी की। लेकिन हमने बेहतर बल्लेबाजी नहीं की। इसको लेकर कोई बहाना बनाना ठीक नहीं है। हमें सोचना होगा कि हम रन क्यों नहीं बना पाए। तीसरे मैच को लेकर टीम ने प्लान तैयार किया है उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा," टीम ने तीसरे मैच को लेकर प्लान तैयार किए हैं। प्लान को आपके साथ शेयर नहीं कर सकता हूं। हालांकि हमने स्ट्राइक रोटेट करने को लेकर बातचीत की है। साथ ही बाउंड्री लगाने के विकल्प खोजने को लेकर भी चर्चा की है। हमने बॉलिंग अटैक के फेस करने को लेकर भी बातचीत की है। हमने सभी चीजों पर बातचीत की। हम सभी चीजों को लेकर हमेशा बात करते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि टेस्ट मैच के दौरान अमल में लाया जाए। भारतीय गेंदबाजों ने बेहतर गेंदबाजी की लाबुशेन ने कहा

नस्लभेदी टिप्पणी के लिए कवानी पर 3 मैच का बैन और 1 करोड़ का जुर्माना लगा; कोटिन्हो 10 हफ्ते के लिए बाहर

Image
इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्टार स्ट्राइकर एडिनसन कवानी को नस्लभेदी टिप्पणी करने के आरोप में 3 मैच के लिए बैन कर दिया गया। इसके साथ ही उनपर 1 लाख पाउंड का भी जुर्माना लगा है। वहीं स्पेनिश लीग बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर फिलिप कोटिन्हो एइबर के खिलाफ गुरुवार को मुकाबले में टखने में लगी चोट के कारण 10 हफ्ते तक नहीं खेल सकेंगे। काराबाओ कप सेमीफाइनल में नहीं खेल सकेंगे कवानी कवानी पर इंग्लैंड फुटबॉल एसोसिएशन (EFA) ने बैन लगाया। उनपर नवंबर में सोशल मीडिया पोस्ट पर एक फैन को नस्लभेदी टिप्पणी संबोधित करने का आरोप था। वे अब शुक्रवार को एस्टन विला के खिलाफ प्रीमियर लीग मैच में नहीं खेल पाएंगे। साथ ही मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ काराबाओ कप सेमीफाइनल भी नहीं खेल सकेंगे। इसके अलावा वॉटफोर्ड के खिलाफ होने वाले FA थर्ड राउंड के मैच में भी वे टीम का हिस्सा नहीं होंगे। ये सभी मैच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाएंगे। नवंबर में साउथैंप्टन के खिलाफ मैच के बाद हुआ विवाद कवानी ने 29 नवंबर को साउथैंप्टन के खिलाफ यूनाइटेड की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। कवानी के स्टॉपेज टाइम में किए गए गोल की बदौलत मैनचे

How Indian bowlers put the choke on Aussies

Image
Since 2018-19, when Virat Kohli’s boys won the series 2-1, there has been a remarkable decrease in Aussie run-rates. In 11 innings (8 in 2018-19 and 3 on the current tour), the Australians have touched a run-rate of 3.0 only once, in the first innings of Perth where they won the Test. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2L8cneP

Smith hasn't been in a good space mentally: Kim Hughes

Image
​The 31-year-old’s woeful form is definitely a worry for the hosts ahead of the third Test in Sydney starting from January 7. While some have questioned Smith’s technique against the Indian bowlers, former Australian skipper Kim Hughes offered a different point of view. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/38UpNTA

Australia's batsmen must 'grind' to foil India's plans: Labuschagne

Image
Australia's batsmen must balance aggression with discipline to combat India in the third Test in Sydney after being pinned down by their bowlers in the first two matches, number three Marnus Labuschagne said. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/3n2HbL5

Neymar laughs off reports of New Year's party for 500 guests

Image
Neymar laughed off controversy Thursday over reports he was throwing a mega New Year's party for 500 guests, posting a video online of preparations for what he called a "low-key dinner" with family and friends. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2KUJxP0

United eye Premier League summit after Liverpool stumble

Image
Liverpool will start 2021 in a familiar position at the top of the Premier League but with a rejuvenated Manchester United leading a pack of challengers who are all within striking distance. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/3rRvNFJ

हम लगातार दूसरी बार करेंगे मेजबानी,100 करोड़ लोग देखेंगे वर्ल्ड कप, 1850 करोड़ कमाई की उम्मीद

Image
मुंबई खेल प्रेमियों को 2021 में दो बड़े टूर्नामेंट का इंतजार रहेगा। पहला है खेलों का महाकुंभ टोक्याे ओलिंपिक तो दूसरा क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 का वर्ल्ड कप। रोमांच से भरपूर वर्ल्ड टी20 की मेजबानी एक बार फिर भारत को मिली है। यानी उसके पास 14 साल बाद फिर से चैंपियन बनने का मौका रहेगा। 2007 में द. अफ्रीका की मेजबानी में पहली बार हुए टूर्नामेंट में भी हम ही विश्व विजेता बने थे। भारत लगातार दूसरी बार अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। 2016 में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। तब टूर्नामेंट को करीब 73 करोड़ लोगों ने देखा था। कमाई 1100 करोड़ रुपए हुई थी। इस बार इन दोनों में बढ़ोतरी की उम्मीद है। व्यूअर शिप का आंकड़ा 100 करोड़ तक पहुंच सकता है। कमाई भी 168% बढ़कर 1850 करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है। 2016 के चैंपियन वेस्टइंडीज को 12 करोड़ मिले थे। आईसीसी ने कहा है कि प्राइज मनी डेढ़ गुना तक बढ़ाई जा सकती है। मतलब इस बार विजेता को 18 करोड़ रुपए तक मिल सकते हैं। 143 साल पुराने टेस्ट में 12 तो सबसे नए टी20 में 104 देश टेस्ट क्रिकेट का सबसे पुराना फॉर्मेट है। 1

ICC Test Ranking: Rahane climbs to 6th, Kohli remains at No. 2

Image
India captain Virat Kohli held on to his second position while stand-in skipper Ajinkya Rahane broke into the top 10 after gaining five places in the latest ICC men's Test batting ranking released on Thursday. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/3hsXjV8

LeBron James celebrates birthday with milestone in Lakers win

Image
Los Angeles superstar LeBron James celebrated his 36th birthday on Wednesday with another NBA milestone, scoring double-digit points for the 1,000th straight game in the Lakers' 121-107 victory over the Spurs in San Antonio. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2WWiQMe

Becky Hammon makes NBA history as first woman to lead team

Image
San Antonio Spurs assistant coach Becky Hammon made history on Wednesday, becoming the first woman to take charge of an NBA team when she took over after head coach Gregg Popovich was ejected. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/34TQKpq

शमी के बाद उमेश यादव चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर; टी नटराजन या शार्दुल को मिल सकता है मौका

Image
मोहम्मद शमी के बाद अब पेसर उमेश यादव भी चोट की वजह से भारत लौटेंगे। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन चोटिल हो गए थे। वे मैच में भी नहीं खेल सके थे। उमेश अब नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) में ट्रेनिंग करेंगे। टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि वे इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे। उमेश की जगह पर टीम में टी नटराजन और शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है। टीम के सूत्रों ने बताया, " उमेश का स्कैन आ गया है। वे तीसरे और चौथे टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे। ऐसे में उनका यहां रुकना ठीक नहीं है। वे इंडिया लौटकर नेशनल क्रिकेट अकेडमी में ट्रेनिंग करेंगे।" उमेश की जगह दूसरी खिलाड़ी को शामिल करने के सवाल पर बताया कि टी नटराजन को टीम में शामिल किया जाएगा। नटराजन ने लिमिटेड ओवर में बेहतर प्रदर्शन किया है। वहीं शार्दुल ठाकुर को भी मौका मिल सकता है। वह बॉलिंग के साथ बैटिंग भी करते हैं।' इंग्लैंड जनवरी के अंतिम हफ्ते भारत आएगी अगले महीने के अंतिम हफ्ते में इंग्लैंड को भारतीय दौरे पर आना है। जिसमें चार टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ पांच टी-20 और तीन वनडे मैच की सीरीज खेलनी

Shardul Thakur likely to play in Sydney Test, Umesh Yadav out of series

Image
The Indian team management is likely to prefer Shardul Thakur over left-arm pace sensation Thangarasu Natarajan in the third Test against Australia in place of injured Umesh Yadav. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2WZn6L2

NZ's Wagner ruled out of second Pakistan Test with broken toes

Image
New Zealand pace bowler Neil Wagner battled through the pain of two broken toes in the first Test against Pakistan but coach Gary Stead said he would miss the second match at Hagley Oval in Christchurch starting on Sunday. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/382VoU2

Real Madrid should have killed off Elche: Zidane

Image
Real Madrid coach Zinedine Zidane was annoyed his side could not seal victory after they were held to a 1-1 draw at Elche on Wednesday and slipped two points behind La Liga leaders Atletico Madrid. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/3pGyoQT

रहाणे 5 पायदान की छलांग के साथ टॉप-10 में, कोहली नंबर-2 पर बरकरार; बुमराह और अश्विन भी फायदा

Image
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में शतक लगाकर भारतीय टीम को जिताने वाले अजिंक्य रहाणे ICC टेस्ट रैंकिंग के टॉप-10 में पहुंच गए हैं। वे 5 पायदान की छलांग लगाकर छठवें नंबर पर काबिज हुए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट में 112 रन की पारी खेली थी। वहीं, भारतीय कप्तान विराट कोहली नंबर-2 पर बरकरार हैं। रहाणे तीसरी बार छठवें नंबर पर पहुंच हैं। उनकी टेस्ट में बेस्ट रैंकिंग 5 है। रहाणे अक्टूबर 2019 को अपने बेस्ट रैंकिंग पर पहुंचे थे। फिलहाल, कोहली के पैटरनिटी लीव पर जाने के बाद रहाणे ही भारतीय टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं। कोहली-स्मिथ को पीछे छोड़ केन विलियम्सन नंबर-1 बने बल्लेबाजों की रैंकिंग में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन टॉप पर काबिज हो गए हैं। उन्होंने कोहली और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है। विलिम्सन ने पिछले टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ 129 रन की शतकीय पारी खेली थी, जिसका उन्हें फायदा हुआ। उन्होंने 2 स्थान की छलांग लगाई है। इससे पहले उन्होंने 3 दिसंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ हेमिल्टन टेस्ट में 251 रन की पारी भी खेली थी। र

Australia prepared to risk David Warner in Sydney even if not fully fit

Image
David Warner may play the third Test against India even if he is short of full fitness as Australia look to the veteran opener to strengthen the top order, assistant coach Andrew McDonald said on Thursday. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/3rRtB0S

वॉर्नर ने खुद को यह सम्मान दिया, कहा- मेरे साथ युजवेंद्र चहल भी इस खिताब का विजेता है

Image
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने खुद को ICC मेल टिकटॉकर ऑफ द डेकेड अवॉर्ड देने का ऐलान किया है। इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो भी शेयर की। वॉर्नर ने लिखा कि भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल भी इस अवॉर्ड के संयुक्त विजेता हैं। वॉर्नर की इस पोस्ट पर चहल ने जवाब देते हुए लिखा, ‘‘नहीं सर, आप ही बेस्ट हैं।’’ दरअसल, वॉर्नर सोशल मीडिया पर परिवार के साथ और अकेले वाले वीडियो शेयर करते रहते हैं। इस कारण वे क्रिकेट के अलावा इस मामले में भी सोशल मीडिया पर सेलेब्रिटी बन गए हैं। चहल के साथ भी ऐसा ही है। ICC की वनडे और टेस्ट डेकेड टीम में वॉर्नर को जगह हाल ही में ICC ने वनडे और टेस्ट डेकेड टीम में वॉर्नर को जगह दी है। उन्हें वनडे में रोहित शर्मा और टेस्ट में एलेस्टर कुक के साथ बतौर ओपनर टीम में जगह मिली है। हालांकि, इंडिविजुअल अवॉर्ड के मामले में उन्हें हमवतन स्टीव स्मिथ ने पीछे छोड़ दिया। स्मिथ को ICC मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द डेकेड का सम्मान मिला। भारत के खिलाफ 2 टेस्ट से बाहर टीम इंडिया ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 टेस्ट की सीरीज के पहले दो मैच खेले हैं। चोट के कारण वॉर्नर दो

2021 इंडियन वेल्स मास्टर्स टूर्नामेंट टला, लेकिन 4 जनवरी से जूनियर्स का ट्रेनिंग कैंप शुरु होगा

Image
इंडियन वेल्स मास्टर्स टूर्नामेंट को कोरोना की वजह से आगे के लिए टाल दिया गया है। यह टूर्नामेंट 8 से 21 मार्च तक आयोजित होना था। आयोजकों की ओर से जारी बयान में कहा गया कि ATP और WTA के साथ विचार- विमर्श कर जल्द ही नए शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (AITA) ने घोषणा की है कि जूनियर बॉयज का कैंप 4- 6 जनवरी तक दिल्ली स्थित आर.के खन्ना स्टेडियम में होगा। हेल्थ और लोकल अधिकारियों से विचार- विमर्श के बाद टाला गया टूर्नामेंट इंडियन वेल्स मास्टर्स के आयोजकों की ओर से जारी बयान में कहा गया है," हेल्थ अधिकारियों और लोकल प्रशासन के साथ विचार- विमर्श करने के बाद टूर्नामेंट को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। जल्द ही नए शेड्यूल के बारे में बता दिया जाएगा।" पिछले साल डोमेनिक थिएम और बियांका एंद्रेस्कू ने खिताब जीता था पिछले साल इंडिया मेल्स मास्टर्स में पुरुषों का खिताब डोमेनिक थिएम ने जीता था। उन्होंने फाइनल में रोजर फेडरर को हराया था। जबकि महिलाओं का खिताब पर अमेरिका की बियांका एंद्रेस्कू ने एंजेलिक कर्बर को हराकर कब्जा किया था। जूनियर बॉयज टेनिस

MCG win tribute to team's bench strength: VVS Laxman

Image
Former Indian batsman VVS Laxman heaped praise on the Indian cricket team for their eight-wicket victory against Australia in the Boxing Day Test at the MCG. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/3pCAYY1

Australia vs India women's ODI series postponed due to COVID

Image
The Australia-India women's ODI series slated for next month has been postponed to next season due to the COVID-19 pandemic, Cricket Australia said on Thursday. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/3rFguQf

Real Madrid frustrated by Elche to leave Atletico clear at top

Image
Real Madrid were held to a disappointing 1-1 draw at struggling Elche on Wednesday, losing ground in the La Liga title race to leaders Atletico Madrid. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/3pEJYfo

Manchester City kick off new year at Chelsea after COVID clearance

Image
Manchester City kick off the New Year at Chelsea on Sunday, eager to move on from a recent COVID-19 outbreak and get back to putting pressure on Premier League leaders Liverpool. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/37ZynRS

टीम इंडिया 9 महीने से क्रिकेट नहीं खेली, ऑस्ट्रेलिया दौरा भी अब जनवरी की बजाय अगले सीजन में होगा

Image
इंडिया वुमेन्स टीम का अगले साल जनवरी में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे को अगले सीजन (मार्च- अप्रैल) के लिए टाल दिया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से गुरुवार को इसकी पुष्टि की गई है। भारतीय महिला टीम काे जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे मैच की सीरीज खेलनी थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने कहा,"कोरोना की वजह से इस दौरे को अगले सीजन तक स्थगित करना जरूरी हो गया था। हमें उम्मीद है कि अगले सीजन में भारतीय टीम वुमेन्स टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे में विस्तार की जाएगी। दौरे में तीन टी-20 मैचों की सीरीज को भी शामिल की जाएगी। हालांकि अभी दौरे को लेकर फाइनल शेड्यूल को जारी नहीं किया गया है।" भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से आखिरी बार मार्च में भिड़ी थी भारतीय वुमन टीम ने आखिरी बार इस साल के मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 फाइनल में खेली थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम को हराकर पांचवी बार टी-20 खिताब जीतने में सफल हुई थी, जबकि भारतीय टीम पहली बार टी-20 फाइनल में पहुंची थी। इससे पहले इंग्लैंड दौरे को भी किया गया था स्थगित कोरोना की वजह से मार्च के बाद भारतीय महिला टी

अख्तर बोले- भारत ने ऑस्ट्रेलिया का सिर पैरों में फंसाकर ऐसे मारा जैसे बोरे में बंद करके मारते हैं

Image
सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में जीत पर टीम इंडिया की तारीफ की। उन्होंने कहा कि टीम में रेग्युलर कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज नहीं थे। इसके बावजूद भारत ने शानदार जीत दर्ज की। अख्तर ने कहा कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया का सिर पैरों में फंसाकर ऐसे मारा जैसे बोरे में बंद करके मारते हैं। अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि भारतीय टीम ने अपने कैरेटर के मुताबिक शानदार खेल दिखाया। रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा, ‘‘पहले टेस्ट में 36 रन पर ऑलआउट होने के बाद टीम इंडिया ने जज्बा दिखाया। मोहम्मद शमी, विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना जीते। बाकी खिलाड़ियों ने आगे आकर जज्बा दिखाया।’’ रहाणे की खामोशी में की गई मेहनत आज शोर मचा रही पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘पंजाबी जुबान में कहते हैं न कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया का सिर पैरों में फंसाकर ऐसे मारा जैसे बोरे में बंद करके मारते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अजिंक्य रहाणे ने खामोशी के साथ कप्तानी की, खामोशी के साथ मैच में गेंदबाजी में बदलाव करते रहे। खामोशी से मेहनत करते रहे, ल

Ravindra Jadeja in the same bracket as Ben Stokes: Dasgupta

Image
India's Ravindra Jadeja is for now in the same bracket as England's Ben Stokes as an all-rounder, says former India wicket-keeper batsman Deep Dasgupta. Jadeja played an integral role in India's win against Australia in the second Test, returning with figures of 1/15 and 2/28 and scoring 57 in India's first innings. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/3hunxXf

Lewis Hamilton knighted in UK honours list

Image
Lewis Hamilton has been knighted in Britain's traditional New Year Honours list after equalling Michael Schumacher's record of seven Formula One world titles. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/3pzOKus

Liverpool frustrated by Newcastle in 0-0 draw

Image
An off-key Liverpool were frustrated for a second successive game by struggling opponents as they were held to a 0-0 Premier League draw at Newcastle United on Wednesday. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2WYux5q

Ajinkya Rahane showed mental strength after 2018 SA tour: Devang Gandhi

Image
Being dropped from two Tests in South Africa in 2018 despite being the designated vice-captain was probably the lowest point in Ajinkya Rahane's career. It was a turbulent time for Rahane. His spot in the Test XI seemed to be in jeopardy and his future in limited-overs cricket too didn't look promising. from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/3o6eCOm

गिल और सिराज ने दिखाया कि भारतीय घरेलू क्रिकेट जीवित है

Image
मेलबर्न टेस्ट में शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज के शानदार प्रदर्शन ने भारतीय घरेलू क्रिकेट के स्ट्रेंथ को दिखाया। डेब्यू कर रहे गिल और सिराज मैच के दौरान कभी भी नौसिखिया नहीं दिखे। वे आत्मविश्वास से भरे थे। सिराज ने समय-समय पर टीम को सफलता दिलाई। टेस्ट गेंदबाज की सबसे बड़ी खासियत होती है, लंबे स्पेल डालना। सिराज ने दिखाया कि हैदराबाद के लिए देश के अलग-अलग मैदानों पर गेंदबाजी ने उन्हें मजबूत बना दिया है। विकेट नहीं मिलने पर भी उन्होंने हड़बड़ी नहीं दिखाई। सिराज इंडिया ए के लिए काफी खेल चुके हैं। उन्हें पहले भी टेस्ट टीम में जगह मिली थी। इंडिया ए के लिए भी उनके काफी विकेट हैं। वे भले ही सबसे तेज गेंदबाज नहीं हैं लेकिन धैर्य रखते हैं, उनका प्लान शानदार होता है और बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेते हैं। एक साल पहले तक भारतीय टीम इस बात को लेकर चिंतित थी कि अगली पीढ़ी के तेज गेंदबाजों का ट्रांजिशन कैसे होगा? उमेश यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह चार प्रमुख गेंदबाज हैं। लेकिन उमेश, शमी और इशांत की उम्र 30 पार कर चुकी है। अगली पीढ़ी के गेंदबाजों को मौका देने का प्लान भी शुरू होना

नीरज के लिए जर्मन खिलाड़ी बड़ी चुनौती,भारत को अभी तक एथलेटिक्स में दो मेडल 1900 पेरिस ओलिंपिक में मिले थे।

Image
एथलेटिक्स में भारतीय खिलाड़ियों ने 6 कोटा हासिल कर लिए हैं। लेकिन इसमें पदक की सबसे बड़ी उम्मीद हरियाणा के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा हैं। भारत को अभी तक एथलेटिक्स में दो मेडल 1900 पेरिस ओलिंपिक में मिले थे। नॉर्मन प्रिचार्ड ने 200 मीटर और 200 मीटर हर्डल्स में सिल्वर मेडल जीता था। आइए जानते हैं कि नीरज चोपड़ा से क्यों पदक की उम्मीद है? उनकी तैयारी कैसी है? उनका हालिया प्रदर्शन कैसा रहा है? 87.86 मीटर थ्रो के साथ क्वालिफाई- जनवरी में एथलेटिक्स सेंट्रल नॉर्थ ईस्ट इवेंट में टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया था। यहां उन्होंने 87.86 मीटर का थ्रो किया था। वे सर्जरी के बाद वापसी कर रहे थे। 2018 में एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ में गोल्ड जीता। रियो ओलिंपिक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट ने 85.38 मी का थ्रो फेंका था। 2018 में 4 डायमंड लीग में उतरे और सभी में चौथे पर रहे। 2016 वर्ल्ड अंडर-20 चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। तैयारी 4 दिसंबर से भुवनेश्वर में ट्रेनिंग कर रहे हैं। लॉकडाउन लगने से पहले वे तुर्की में ट्रेनिंग कर रहे थे। मई के अंत में आउटडोर ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। चुनौती जर्मनी के रोहलर और